एकता कपूर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए एपिसोड पर दिया अपडेट, लीड रोल का किया खुलासा

KNEWS DESK –  भारतीय टेलीविजन के सबसे आइकोनिक शोज़ में शुमार ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौटने वाला है, वो भी बिल्कुल नए अंदाज़ में। इस खबर ने दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ा दी है। इस पॉपुलर शो की वापसी की जानकारी खुद इसकी निर्माता एकता कपूर ने एक हालिया इवेंट में दी, और साथ ही एक बेहद दिलचस्प हिंट भी दिया जिससे फैंस कयास लगाने लगे हैं कि क्या स्मृति ईरानी एक बार फिर ‘तुलसी’ बनकर लौटेंगी?

रिपोर्ट के अनुसार, एकता कपूर ने बताया कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का यह नया वर्जन करीब 150 एपिसोड्स का होगा। इसका उद्देश्य शो के पहले के एपिसोड्स को मिलाकर कुल 2000 एपिसोड्स का आंकड़ा छूना है। उन्होंने कहा,इस कार्यक्रम के लिए जो प्यार मिला है, उसी ने इससे जुड़े सभी लोगों को एक बार फिर एक साथ लाया है ताकि हम 2000 एपिसोड्स का जश्न मना सकें। यह शो इस सम्मान का हकदार है।

क्या ‘तुलसी’ फिर से लौटेंगी?

इस शो की रीबूट की खबरों के बीच सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है – क्या स्मृति ईरानी एक बार फिर ‘तुलसी’ के किरदार में नजर आएंगी? इस पर एकता कपूर ने पूरी तरह से तो नहीं बताया, लेकिन इतना ज़रूर कहा कि हम एंटरटेनमेंट में राजनीति ला रहे हैं, या कहें कि एक राजनेता को फिर से एंटरटेनमेंट में ला रहे हैं। इस बयान से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि एकता इशारों-इशारों में स्मृति ईरानी की वापसी की तरफ इशारा कर रही थीं। हालांकि, इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

राजनीति में जाने के बाद एक्टिंग से बनाई दूरी

बता दें, स्मृति ईरानी अब एक फुल-टाइम राजनेता हैं और साल 2012 के बाद से एक्टिंग से पूरी तरह दूरी बना चुकी हैं। उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से लोकप्रियता की ऊंचाइयों को छुआ और फिर ‘रामायण’, ‘थोड़ी सी जमीन थोड़ा सा आसमान’ और ‘मनीबेन डॉट कॉम’ जैसे शोज़ में भी अहम भूमिकाएं निभाईं।

उनकी आखिरी फिल्म थी 2012 की बंगाली मूवी ‘अमृता’। एक पुराने इंटरव्यू में स्मृति ने कहा था, जब मैं राजनीति में आई और सांसद बनी, तब मैंने एक्टर की नौकरी छोड़ दी। अगर आप चाहते हैं कि लोग आपकी राजनीतिक भूमिका को गंभीरता से लें, तो आपको उसे पूरा समय देना ही होगा।