SHIV SHANKAR SAVITA- रामनवमी के दिन प्रयागराज के बहरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह पर महाराज सुहेल देव सम्मान सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता ने भगवा रंग का झंडा फहराकर जय श्री राम के नारे लगाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भारी बवाल होने से बचा लिया।
मामला बहरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरा में बनी गाजी मियां की दरगाह का है। इस दरगाह में प्रत्येक रविवार और बुधवार को रौजा मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित होते हैं। रविवार को महाराज सुहैल देव सम्मान सुरक्षा मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रौजा मेले में पहुंच गए और देखते ही देखते मजार के ऊपर चढ़ गए और मजार के गुंबद में भगवा रंग फहरा दिया और जय श्री राम के नारे लगाने लगे। इस दौरान मजार के ऊपर से ही मजार को हटाने की मांग करने लगे। महाराज सुहैल देव सम्मान मंच के कार्यकर्ताओं की इस हरकत की वजह से माहौल बिगड़ता उससे पहले ही किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में वहाँ उपस्थित कार्यकर्ताओं को हटाया और भगवा झंडे को उतारा और वहां उपस्थित लोगों को कड़ी कार्रवाई करने की बात कहते हुए समझाया। तब जाकर हालात काबू में आये। बताया जा रहा है कि महाराज सुहैलदेव सम्मान मंच के नेता मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता हाथों में भवगा झंडा लेकर मजार में गए थे। घटना की जानकारी देते हुए एसीपी पंकज लवानिया ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा कायम कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
तीन दशक पुरानी बताई जा रही है दरगाह
गाजी मियां की दरगाह के अध्यक्ष सफदर जावेद ने बताया कि बहरिया थाने के अंतर्गत आने वाली दरगाह लगभग तीन दशक पुरानी है। महमूद गजनवी के भांजे सैयद सालार मसूद गाजी की यह दरगाह है। इसकी मजार बहराइच में भी है। दरगाह पर बैशाख माह की पूर्णिमा और जेष्ठ माह के प्रथम रविवार को तीन दिवसीय ब़ड़ा मेला लगता है।