SRH vs GT : मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद को दिया बड़ा झटका, 8 रन बनाकर ट्रेविस हेड हुए आउट

KNEWS DESK –  आईपीएल 2025 के एक और रोमांचक मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया।

मैच की तेज शुरुआत, सिराज ने मचाया कहर

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए, लेकिन गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में सनसनी मचा दी। सिराज ने सिर्फ 5 गेंदों में ही खतरनाक बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड को 8 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। हेड ने एक चौका और एक छक्का लगाकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन सिराज की गेंदबाज़ी के सामने ज्यादा देर टिक नहीं पाए।

पहले ओवर में हैदराबाद ने 9 रन बनाए, लेकिन एक अहम विकेट गंवा दिया। दो ओवर की समाप्ति पर हैदराबाद ने 1 विकेट खोकर 20 रन बना लिए हैं। अभिषेक शर्मा ने 10 रन (2 चौके) और ईशान किशन ने 2 रन बनाये|

गुजरात ने किया एक बड़ा बदलाव

गुजरात टाइटंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक अहम बदलाव किया है। वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है, जबकि अरशद खान को बाहर बैठना पड़ा। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने भी जयदेव उनादकट को मौका दिया है, जो उनके गेंदबाज़ी आक्रमण को मजबूती देंगे।

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन:

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, वाशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट,मोहम्मद शमी

About Post Author