KNEWS DESK – महाकुंभ 2025 के पवित्र मेले से अचानक सोशल मीडिया पर छा जाने वाली मोनालिसा एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गई हैं। जहां एक ओर वह अपनी मासूमियत और सरलता के लिए जानी जाती हैं, वहीं अब उनका बेबाक अंदाज़ और साहसी बयान भी लोगों का दिल जीत रहा है।
इमोशनल आंखों से शुरू हुआ सफर
जनवरी 2025 में महाकुंभ मेले के दौरान मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनकी गहरी, इमोशनल आंखें लोगों को अपनी ओर खींच लाईं। सोशल मीडिया पर वह रातों-रात स्टार बन गईं। इसी लोकप्रियता के चलते बॉलीवुड के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी अगली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में कास्ट करने की घोषणा की।
हालांकि फिल्म की घोषणा के कुछ ही हफ्तों बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए। मामला कानूनी कार्यवाही तक पहुंचा और डायरेक्टर की गिरफ्तारी भी हुई। बाद में वही युवती अपने बयान से पलट गई, लेकिन तब तक फिल्म को लेकर विवाद और अनिश्चितता का माहौल बन चुका था। इसी बीच मोनालिसा की चुप्पी को लेकर भी सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे।
वीडियो में तोड़ी चुप्पी, दिया साफ जवाब
अब इस पूरे विवाद पर मोनालिसा ने पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है। एक वायरल वीडियो में उन्होंने डायरेक्टर सनोज मिश्रा के समर्थन में बयान दिया। मोनालिसा ने कहा, मैं दो बार उनके साथ रह चुकी हूं, लेकिन कभी कोई गलत व्यवहार नहीं देखा। सर बहुत इज्जतदार हैं और हमेशा इज्जत से पेश आए हैं।
परिवार का मिला साथ, माता-पिता की खुशी छलकी
वीडियो में मोनालिसा ने बताया कि उनके माता-पिता उनकी सफलता से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, मम्मी-पापा ने हमेशा मेरा साथ दिया, उन्हीं की वजह से मैं आगे बढ़ पा रही हूं।” मोनालिसा इस वक्त इंदौर में एक्टिंग और थिएटर की ट्रेनिंग ले रही हैं।
मोनालिसा के ताऊजी ने भी बयान देते हुए कहा कि डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उनके परिवार के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार किया और मोनालिसा पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि परिवार को किसी तरह की चिंता नहीं है।