जाह्नवी कपूर के रैंप वॉक के दौरान छाईं तमन्ना कटोच, सोशल मीडिया पर बनीं नई सेंसेशन

KNEWS DESK –  बॉलीवुड की यंग और स्टाइलिश एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अक्सर अपने फैशन सेंस और ग्लैमरस अंदाज के चलते चर्चा में रहती हैं। हाल ही में लैक्मे फैशन वीक 2025 के दौरान जाह्नवी ने ऑफ शोल्डर ड्रेस में रैंप वॉक किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि इस बार चर्चा का केंद्र सिर्फ जाह्नवी नहीं रहीं, बल्कि उनके पीछे चल रही एक मॉडल ने लाइमलाइट लूट ली — और वो हैं तमन्ना कटोच।

तमन्ना कटोच बनीं ‘टॉक ऑफ द टाउन’

वायरल वीडियो में देखा गया कि जाह्नवी कपूर रैंप पर कैटवॉक कर रही हैं, लेकिन उनकी बैकग्राउंड में चल रही तमन्ना कटोच का कॉन्फिडेंस, ग्रेस और प्रोफेशनल वॉक हर किसी का ध्यान खींच रहा है। सोशल मीडिया पर तमन्ना को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। एक यूजर ने लिखा, “तमन्ना आप तो असली स्टार निकलीं!” वहीं किसी ने जाह्नवी को ‘बिरयानी में पड़ी इलायची’ कहकर ट्रोल कर दिया।

जाह्नवी पर यूजर्स के तीखे कमेंट्स

जाह्नवी कपूर जहां बड़े स्टारडम के साथ शो की शोस्टॉपर बनीं, वहीं लोग अब तमन्ना कटोच की तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अब लग रहा है असली फैशन शो देखा है।” तो किसी ने कमेंट किया, “तमन्ना की एंट्री ने गेम पलट दिया।” ऐसे में जाह्नवी को सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन तमन्ना को मिल रही तारीफें यह दिखा रही हैं कि टैलेंट हमेशा चमकता है।

कौन हैं तमन्ना कटोच?

तमन्ना कटोच, दिल्ली की रहने वाली एक प्रोफेशनल सुपर मॉडल हैं। उन्होंने जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है और फैशन इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं। तमन्ना कई दिग्गज डिजाइनर्स जैसे फाल्गुनी शेन पीकॉक और मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक कर चुकी हैं।

तमन्ना की एक खास बात ये भी है कि उन्होंने कुछ साल पहले MTV के पॉपुलर शो ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ में भी हिस्सा लिया था, जहां से उन्हें पहचान मिली। आज सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है, जो इस वायरल वीडियो के बाद और भी तेजी से बढ़ रही है।

फैशन वीक के मंच पर बदला गेम

लैक्मे फैशन वीक का ये खास पल दिखाता है कि सिर्फ नाम ही नहीं, टैलेंट और प्रजेंस भी उतना ही जरूरी है। तमन्ना कटोच ने बिना कोई संवाद बोले, सिर्फ अपनी चाल और आत्मविश्वास से लोगों का दिल जीत लिया।