बिम्सटेक के 6वें शिखर सम्मेलन में शामिल होने बैंकॉक पहुंचे पीएम मोदी, सम्मेलन में 21-सूत्रीय कार्य योजना की प्रस्तुत

KNEWS DESK- भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिम्सटेक (BIMSTEC) के छठवें शिखर सम्मेलन में भाग लेने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंचे। बैंकॉक पहुंचते ही थाईलैंड के भारतीय प्रवासी समुदायों ने मिलकर थाई परंपरा के अनुसार सांस्कृतिक रूप से पीएम मोदी का स्वागत किया। भारतीय प्रधानमंत्री बैंकॉक में थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगटर्न शिनावात्रा से मुलाकात कर द्विपक्षीय वार्ता का सफल आयोजन किया। इस दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों ने रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करते हुए व्यापार, पर्यटन, रक्षा और तकनीकी सहयोग जैसे मुद्दों पर बातचीत की।

द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और हमारे इंडो-पैसिफिक विजन में थाईलैंड का विशेष स्थान है। आज हमने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारियां का रूप देने का निर्णय लिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने सुरक्षा एजेंसियों के बीच रणनीतिक वार्ता स्थापित करने पर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने साइबर क्राइम के शिकार भारतीयों को वापस भारत भेजने में थाईलैंड सरकार से मिले सहयोग के लिए हमने थाईलैंड सरकार का आभार प्रकट किया।

थाईलैंड से सदियों पुराने हैं भारत के संबंध

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और थाईलैंड के सदियों पुराने संबंध हमारे गहरे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक सूत्रों से जुड़े हैं। बौद्ध धर्म के प्रसार ने हमारे जन-जन को जोड़ा है। अयोध्या से नालंदा तक विद्वानों का आदान-प्रदान हुआ है। रामायण की कथा थाई लोग के जीवन में रची बसी है। संस्कृत पाली का प्रभाव आज भी भाषाओं और परंपराओं में झलकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं थाईलैंड सरकार का आभारी हूं कि मेरी यात्रा के उपलक्ष्य में 18वीं शताब्दी रामायण म्यूरल पेंटिंग पर आधारित एक विशेष डाक टिकट जारी किया गया है।

भारत से थाईलैंड जाएंगे बुद्ध के अवशेष

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दो दिवसीय थाईलैंड दौरे के दौरान घोषणा की है कि 1960 के दशक में गुजरात की अरावली में खोजे गए गौतम बुद्ध के अवशेषों को भारत थाईलैंड भेजेगा।

भूकंप पीड़ितों के लिए की प्रार्थना और मृतकों के लिए व्यक्त की शोक संवेदना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते दिनों थाईलैंड में आये भूकंप पीड़ितों के लिए प्रार्थना की और भूकंप में मारे गए लोगों के लिए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जो इस आपदा में मारे गए हैं उनके परिवार वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और जो इस आपदा में घायल हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

About Post Author