KNEWS DESK- केंद्रीय सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। यह फैसला 28 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया था। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी, जिससे एक करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा।
इस फैसले के तहत सरकारी कर्मचारियों को अप्रैल 2025 की सैलरी के साथ ही जनवरी, फरवरी और मार्च 2025 का एरियर भी मिलेगा। इसका मतलब यह है कि कर्मचारियों को न केवल बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा, बल्कि तीन महीने का अतिरिक्त एरियर भी उनकी सैलरी में शामिल होगा, जिससे उनकी मासिक आय में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी।
-
कर्मचारी के लिए उदाहरण: यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹18,000 है, तो अब हर महीने ₹360 का इजाफा होगा। इसका मतलब हुआ ₹1,080 का एरियर (₹360 × 3 महीने)।
-
पेंशनर्स के लिए उदाहरण: यदि किसी पेंशनर की बेसिक पेंशन ₹9,000 है, तो उन्हें ₹180 का इजाफा मिलेगा, जिससे कुल ₹540 का एरियर (₹180 × 3 महीने) होगा।
इस बढ़ोतरी से सरकार पर सालाना लगभग ₹6,614.04 करोड़ का वित्तीय भार पड़ेगा। इससे लगभग 48.6 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 66.5 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा।
अगली DA बढ़ोतरी जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए लागू होगी, जिसकी घोषणा अक्टूबर या नवंबर 2025 में होने की संभावना है। इसके अलावा, 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद DA को बेसिक सैलरी में मिला दिया जाएगा, जिससे वेतन संरचना में बदलाव आएगा और DA शून्य से शुरू होगा।
अब सबकी नजरें 8वें वेतन आयोग पर टिकी हैं, क्योंकि जल्द ही सरकार वेतन समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा कर सकती है। इस समिति से उम्मीद है कि वह 15 से 18 महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। समिति की सिफारिशों के आधार पर सरकार केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए वेतन और पेंशन में आगे बढ़ोतरी का निर्णय लेगी।
ये भी पढ़ें- लोकसभा के बाद राज्यसभा ने भी वक्फ संशोधन विधेयक किया पारित, बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में पड़े 95 वोट