अदा शर्मा के लिए दीवाने हुए फैंस, किसी ने खून से बनाई पेंटिंग तो किसी ने नाखून पर उकेरी ‘बस्तर’ की कहानी!

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी दमदार अदाकारी और अनोखे किरदारों के लिए जानी जाती हैं। ‘1920’, ‘द केरल स्टोरी’ और ‘कमांडो’ जैसी फिल्मों में अपने परफॉर्मेंस से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। उनके फैंस भी अपनी दीवानगी दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि एक फैन ने उनके लिए अपने खून से एक पेंटिंग बनाई थी, जो उनकी वेब सीरीज ‘सनफ्लावर 2’ में निभाए गए किरदार रोजी से इंस्पायर्ड लगती थी।

ब्लड आर्ट पर अदा शर्मा ने की खास अपील

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, अदा शर्मा ने कहा,मैं खुद को बहुत लकी मानती हूं कि मेरे किरदारों को लोग इतना पसंद करते हैं। ‘1920’ से लेकर ‘कमांडो’, ‘द केरल स्टोरी’ और ‘सनफ्लावर’ तक – हर किरदार को जबरदस्त प्यार मिला। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें फैन आर्ट बहुत पसंद आती है, लेकिन ब्लड से बनी पेंटिंग को लेकर उन्होंने खास अपील की। सनफ्लावर’ में मेरा किरदार रोजी काफी खौफनाक था, जो अजीबोगरीब चीजें करता था। लेकिन रियल लाइफ में, मैं ब्लड की पारखी नहीं हूं। इसलिए प्लीज, आर्ट बनाने के लिए बॉडी फ्लूड का इस्तेमाल न करें।

फैन की दीवानगी ने चौंकाया

अदा शर्मा के प्रति फैंस की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है, लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ और क्रिएटिव फैन आर्ट के बारे में भी बात की। एक फैन ने उनकी फिल्म ‘बस्तर’ की कहानी अपने नाखून पर उकेर दी। किसी ने चावल पर उनकी पेंटिंग बनाई।

इस पर अदा ने कहा,मुझे इस तरह की क्रिएटिविटी बहुत पसंद आती है। ये मेरे लिए बहुत खास होता है जब लोग अपने टैलेंट से मेरा प्यार जताते हैं। अदा ने अपनी पिछली रिलीज ‘तुमको मेरी कसम’ के बारे में भी बात की। मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी यह है कि लोग मेरी फिल्मों को सराह रहे हैं। वे इतने इमोशनल हो जाते हैं कि रो पड़ते हैं। एक एक्टर के लिए इससे बड़ा अचीवमेंट और क्या हो सकता है? अदा शर्मा का मानना है कि वह हर किरदार में अपना 100% देने की कोशिश करती हैं। मैं खुद को लकी मानती हूं कि ऑडियंस ने मुझे हॉरर, कॉमेडी और एक्शन – हर जॉनर में एक्सेप्ट किया है।

अदा शर्मा ‘चांदनी बार’ के सीक्वल को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा, जियो हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘रीता सान्याल’ के दूसरे सीजन में नजर आएंगी। एक इंटरनेशनल फिल्म भी उनके पाइपलाइन में है।

About Post Author