बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी सलमान खान की ‘सिकंदर’, मल्टिप्लेक्स को कैंसिल करने पड़े 1100 शोज

KNEWS DESK – सलमान खान की ‘सिकंदर’ से फैंस को जबरदस्त उम्मीदें थीं। सभी को लगा था कि यह फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ या ‘सुल्तान’ की तरह सुपरहिट साबित होगी। लेकिन ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों और समीक्षकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। इसे मिश्रित से ज्यादा नकारात्मक रिव्यू मिले, लेकिन सलमान की स्टार पावर ने शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया। पहले तीन दिनों में ‘सिकंदर’ ने 74 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। हालांकि, ईद का जोश खत्म होते ही फिल्म की कमाई गिरने लगी।

'सिकंदर' के 1100 शोज कैंसिल

चौथे दिन ‘सिकंदर’ की कमाई में आई भारी गिरावट

ईद के मौके पर जबरदस्त ओपनिंग के बाद ‘सिकंदर’ ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन कमाई 29 करोड़ तक पहुंची, जबकि तीसरे दिन कुछ गिरावट के बावजूद 19.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। कुल मिलाकर, पहले तीन दिनों में 74.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करने के बाद, चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली।

वीकेंड पर फिर बढ़ेगी कमाई?

चौथे दिन सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या में जबरदस्त गिरावट आई, जिसके चलते देशभर में मल्टीप्लेक्स को ‘सिकंदर’ के 1100 शोज कैंसिल करने पड़े। बुधवार को फिल्म की टोटल ऑक्युपेंसी 12.08% ही रही। सुबह के शोज में सिर्फ 5.29% लोग पहुंचे। दोपहर के समय यह संख्या बढ़कर 11.67% हो गई। शाम के समय ऑक्युपेंसी 15.35% रही, जबकि रात के शोज में भी यह सिर्फ 16.01% तक पहुंची। हालांकि, छोटे शहरों और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में ‘सिकंदर’ की पकड़ अभी भी मजबूत बनी हुई है।

सिंगल स्क्रीन थिएटर्स बनीं सहारा

क्या वीकेंड पर फिर बढ़ेगी ‘सिकंदर’ की कमाई?

ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, फिल्म को बचाने के लिए वीकेंड बेहद अहम होने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चौथे दिन ‘सिकंदर’ ने सिर्फ 9.75 करोड़ रुपये की कमाई की। भले ही फिल्म की कमाई में गिरावट आई हो, लेकिन शुक्रवार से दर्शकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है। फिल्म का टोटल बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसे हिट होने के लिए लंबी रेस तय करनी होगी और कम से कम 300-350 करोड़ की कमाई करनी होगी। ट्रेड एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर वीकेंड पर ‘सिकंदर’ अच्छा प्रदर्शन करती है, तो यह 150 करोड़ तक का आंकड़ा आसानी से पार कर सकती है।

बड़े शहरों में फिल्म को उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जिससे मल्टीप्लेक्स में शोज कैंसिल हो रहे हैं। लेकिन छोटे शहरों में सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कई जगहों पर हाउसफुल शो देखे जा रहे हैं। अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो ‘सिकंदर’ धीरे-धीरे 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है। वर्ल्डवाइड, फिल्म के 250-300 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद की जा रही है।

About Post Author