मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को भेजा तीसरा समन, 5 अप्रैल को पेश होने के दिए आदेश

KNEWS DESK –  मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। मुंबई पुलिस की ओर से पहले ही दो समन जारी किए जा चुके थे, लेकिन पेशी के लिए हाजिर न होने के कारण अब उनके खिलाफ तीसरा समन जारी कर दिया गया है। 5 अप्रैल को उन्हें पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

गद्दार टिप्पणी पर मचा बवाल

पूरा मामला तब शुरू हुआ जब 2 फरवरी को मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में आयोजित कुणाल कामरा के स्टैंड-अप शो ‘नया भारत’ में उन्होंने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया था। इस पर शिवसेना (शिंदे गुट) ने कड़ा ऐतराज जताया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। इस मामले में कुणाल कामरा के खिलाफ अब तक चार एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। हालांकि, मद्रास हाई कोर्ट ने 7 अप्रैल तक उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है, जिससे उन्हें थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन पुलिस की जांच अभी जारी है।

पहले दो समन के बावजूद पेशी पर न आने के कारण पुलिस ने तीसरा समन जारी किया है। हालांकि, अब तक कुणाल कामरा की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। मुंबई पुलिस ने साफ कर दिया है कि अगर वह इस बार भी पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

दर्शकों को भी भेजे गए नोटिस

इस मामले में नया मोड़ तब आया जब पुलिस ने सिर्फ कुणाल कामरा ही नहीं, बल्कि उनके शो में मौजूद कुछ दर्शकों को भी नोटिस जारी किया। ये वही लोग थे जो 2 फरवरी को उनके स्टैंड-अप शो में शामिल हुए थे। पुलिस अब इस मामले में गवाहों के बयान दर्ज कर रही है ताकि यह तय किया जा सके कि स्टेज पर कही गई बातों का प्रभाव दर्शकों पर किस तरह पड़ा।

शिवसेना युवा विंग नेता की धमकी

कुणाल कामरा को केवल कानूनी कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ रहा है, बल्कि शिवसेना युवा विंग के महासचिव राहुल कनाल की ओर से धमकी भी मिल चुकी है। उन्होंने कहा था कि जब कुणाल कामरा मुंबई आएंगे तो उनका ‘शिवसेना स्टाइल’ में स्वागत किया जाएगा।

अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या कुणाल कामरा 5 अप्रैल को पुलिस के सामने पेश होंगे या नहीं? अगर वह पेश नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की तह तक जाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।

About Post Author