पत्नी का रील प्रेम पड़ा भारी, पत्नी के रील बनाने पर सिपाही पति हुआ सस्पेंड

KNEWS DESK- चंडीगढ़ में पत्नी का रील प्रेम उसके पति पर भारी पड़ गया। पत्नी ने एक ऐसी रील बनाई जिसके वायरल होते ही पति की नौकरी पर बात आ गई। मामला चंड़ीगढ़ में रहने वाले अजय कुंडू और ज्योति से जुड़ा है। दरअसल अजय कुंडू चंड़ीगढ़ पुलिस में सीनियर कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। विगत दिनों अजय की पत्नी ज्योति अपनी भाभी के साथ मंदिर गई थी और वापस लौटते समय अपनी भाभी की मदद से चौराहे की जेब्रा क्रासिंग पर हरियाणवी गाने पर रील बनाई और उसे सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिया।

वीडियो को इंस्टाग्राम में डालते ही वो तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो के वायरल होने के बाद कांस्टेबल जसबीर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि महिला की हरकतों से ट्रैफिक जाम हो गया और ट्रैफिक मैनेजमेंट में काफी परेशानी हुई। वीडियो की जांच करने पर पता चला कि वो वीडियो ज्योति नाम की महिला का है और उसका पति अजय कुंडू चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। चंडीगढ़ पुलिस ने वीडियो बनाने वाली महिला के पति अजय कुंडू को निलंबित कर दिया। अजय को निलंबित इसलिए किया गया कि वीडियो अजय के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया था। अजय की पत्नी के खिलाफ भी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया पर उसे थाने से ही जमानत दे दी गई। इस मामले में वीडियो बनाने वाली महिला ने दावा किया कि उसने ये वीडियो तब शूट किया था जब लाल सिग्नल था और ट्रैफिक रूका हुआ था। उसके वीडियो बनाने से किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई है।

इस मामले में पुलिस ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग ने सभी पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है, ताकि उनकी व्यक्तिगत गतिविधियों से प्रशासन की छवि खराब न हो।