KNEWS DESK – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके इस फैसले को अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में सही साबित कर दिया।
अर्शदीप का बड़ा वार, लखनऊ को शुरुआती झटका
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एडिन मार्कराम और मिचेल मार्श ओपनिंग करने उतरे, लेकिन टीम को जोरदार झटका लग गया। पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल मार्श को शून्य पर आउट कर दिया। इससे लखनऊ को शुरुआती झटका लगा और टीम 4 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर 1 विकेट गंवा चुकी है।
टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव
पंजाब किंग्स ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है, जिसमें लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी हुई है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन
मिचेल मार्श, एडिन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई
क्या लखनऊ वापसी कर पाएगा?
पहले ही ओवर में विकेट गंवाने के बाद अब लखनऊ की टीम दबाव में आ गई है। ऋषभ पंत और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाजों के कंधों पर अब टीम को मजबूती देने की जिम्मेदारी होगी। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स के गेंदबाज इस शानदार शुरुआत को मैच में आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे।