उत्तराखंड की राजधानी देहरादून व हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आई. यहां नवरात्रि के मौके पर सैकड़ों लोगों को उपवास रखना भारी पड़ गया. कुट्टू के आटे से बने व्यंजन का सेवन करते ही उल्टियां होने लगी. एक के बाद एक तकरीबन 200 लोग अस्पताल पहुंच गए. घटना का पता चलते ही स्थानीय प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक हैरान रह गए. तुरंत फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट जांच में जुट गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अस्पताल पहुंचकर बीमार लोगों का हाल जाना. वही पुलिस अधीक्षक देहरादून ने तत्काल सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये जिसके क्रम में तत्काल 02 घण्टे के अन्दर ही पुलिस द्वारा 22 दुकानों/स्टोरों को चिन्हित कर उन पर रेड कर सील कर दिया गया। बीमार लोगों को दून हॉस्पिटल, कोरोनेशन हॉस्पिटल, सिनर्जी और महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोनेशन हॉस्पिटल पहुंचकर वहां भर्ती 66 मरीजों का हालचाल जाना. सीएम ने सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार को फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अफसरों की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि कुट्टू का आटा सहारनपुर की एक फर्म से देहरादून के डीलर को पहुंचा था, जहां से विभिन्न इलाकों में जनरल स्टोर में सप्लाई किया गया.लोगों ने नवरात्रि के मौके पर इसी कुट्टे के आटे का इस्तेमाल किया था. जब जांच की गई, तो बीमार लोगों ने जहां जहां से यह आटा खरीदा था. सीएम के निर्देश के बाद ये सभी स्टोर सील कर दिए गए हैं. घटना की सूचना मिलने पर सुबह-सुबह स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना. कुट्टू का आटा खाते ही देर रात से दीपनगर, रायपुर, नालापानी, बंजारावाला, प्रेमनगर, हरा वाला, हरिद्वार ,लक्सर समेत देहरादून के अलग अलग इलाकों से अस्पतालों में मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हुआ..दून हॉस्पिटल में रात 92 मरीज पहुंचे, जिसमें से 44 मरीजों का अभी भी ट्रीटमेंट चल रहा यही हालत हरिद्वार जिले के अस्पतालों में भी देखने को मिला
पुलिस अधीक्षक देहरादून को तत्काल सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये जिसके क्रम में तत्काल 02 घण्टे के अन्दर ही पुलिस द्वारा 22 दुकानों/स्टोरों को चिन्हित कर उन पर रेड कर सील कर दिया गया जहाँ से लोगों द्वारा कुट्टू के आटे को खरीद कर उसका सेवन किया गया था जिससे उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था । पुलिस प्रशासन की टीमों द्वारा लगातार उक्त दुकानों व स्टोरों में रेड मारकर ऐसे सभी खाद्य पदार्थों को भी सीज किया गया है।