KNEWS DESK – फवाद खान, जिनकी बॉलीवुड में एक्टिंग और चार्म को दर्शक मिस कर रहे थे, अब एक लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड में अपनी वापसी करने जा रहे हैं। पाकिस्तानी एक्टर के जबरदस्त अभिनय और स्टाइल को इंडियन ऑडियंस बेहद पसंद करती है। अब फवाद खान की अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर रिलीज हो गया है, और इसने फवाद के फैंस को खुशियों से झूमने का मौका दे दिया है।
टीजर में रोमांस और चार्म की झलक
फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर महज 1 मिनट और 2 सेकंड लंबा है, लेकिन इसमें फवाद खान और वाणी कपूर की रोमांटिक केमिस्ट्री की झलक मिल रही है। टीजर में फवाद खान और वाणी कपूर बारिश के मौसम का मजा लेते हुए कार में बैठे होते हैं। फवाद खान एक पुराना गाना गाते हैं, और वाणी कपूर उनकी आवाज का आनंद ले रही होती हैं। दोनों के चेहरे पर ऐसी इंटेंस लव स्टोरी का अहसास होता है, जैसे दोनों एक-दूसरे की आँखों में खोए हुए हैं।
‘अबीर गुलाल’ – एक रोमांटिक कॉमेडी
फिल्म का टीजर जितना प्यारा और रोमांटिक था, फिल्म भी उतनी ही रोमांटिक और दिलचस्प होगी। ‘अबीर गुलाल’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो उन दो लोगों के प्यार की कहानी पर आधारित है, जो एक-दूसरे को मानसिक और भावनात्मक रूप से ठीक करने में मदद करते हैं। फिल्म में फवाद खान और वाणी कपूर के अलावा रिद्धि डोगरा, लिसा हेडन, फरीदा जलाल, और सोनी राजदान जैसे मंझे हुए कलाकार भी अहम भूमिका में हैं।
फवाद खान की वापसी का जश्न
फवाद खान के फैंस लंबे समय से उनकी बॉलीवुड वापसी का इंतजार कर रहे थे, और अब जब यह फिल्म सामने आई है, तो उनका इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर फवाद खान के फैंस के लिए एक बेहतरीन तोहफा साबित हो रहा है। टीजर में उनकी भावनाओं और रोमांस की बेहतरीन तस्वीरें हैं, जो दर्शकों को उनकी आगामी फिल्म के प्रति उत्साहित कर देती हैं।
फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर जारी होने के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी घोषित कर दी गई है। यह रोमांटिक फिल्म 9 मई 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी।