युवक ने थाने में लगाई फांसी, अभद्र टिप्पणी के आरोप में पुलिस लेकर आई थी थाने, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

KNEWS DESK- आजमगढ़ जिले के तरवा थाना क्षेत्र के उमरी पट्टी निवासी सनी कुमार पुत्र हरिकांत के खिलाफ एक किशोरी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा था। इस मामले में किशोरी ने अपने परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने 30 मार्च को तरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायती पत्र में परिजनों ने आरोप लगाया कि 28 मार्च को दोपहर 12:00 बजे किशोरी रास्ते से गुजर रही थी, तभी सनी कुमार ने मोबाइल पर तेज आवाज में अश्लील गाने बजाए और गलत इशारे किए। इससे परेशान होकर किशोरी ने शिकायत की थी।

पुलिस ने इस मामले में सनी कुमार को एक दिन पहले हिरासत में लिया था। लेकिन देर रात सनी ने थाने के बाथरूम में अपने पजामे के नाड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी तब हुई जब गार्ड ने बाथरूम की खिड़की खोली और सनी की लाश खिड़की पर लटकी हुई पाई। इसके बाद थाने की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सनी के परिजन थाने पहुंचे और पुलिस कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ करते ग्रामीण

गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में की तोड़फोड़

घटना के बाद ग्रामीणों ने तरवा थाने पहुंचकर पुलिस की सरकारी गाड़ियों में डंडे और लाठियों से तोड़फोड़ की। घटना के बाद तरवा थाने पहुंचे आलाधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया और जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही, तब जाकर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए।

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.