KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस क्रिस्न बैरेटो एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ‘ससुराल सिमर का’ फेम इस एक्ट्रेस ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के लिए आवाज उठाने की वजह से उनका करियर बर्बाद हो गया।
‘सुशांत के लिए बोलने पर इंडस्ट्री ने किया बायकॉट’
क्रिस्न बैरेटो ने शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में खुलासा किया कि जब सुशांत का निधन हुआ, तब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं जाहिर की थीं। लेकिन इसके बाद से ही उन्हें इंडस्ट्री से बाहर कर दिया गया और उन्हें काम मिलना बंद हो गया।
एक्ट्रेस ने कहा, “इंडिया में अगर आप एक्टर हैं, तो आप किसी के निधन पर शोक भी नहीं मना सकते। अगर आप अपने किसी करीबी के लिए दुख जाहिर करते हैं, तो लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट समझते हैं। बस इसलिए क्योंकि आप कैमरे के सामने रहते हैं, लोगों को लगता है कि आप परफॉर्म कर रहे हैं।”
क्रिस्न बैरेटो ने आगे बताया कि सुशांत के केस पर बोलने के कारण उनके माता-पिता तक नाराज हो गए थे। उन्होंने कहा,”जब मैं सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग कर रही थी, तो लोगों ने कहा कि मैं सिर्फ अटेंशन पाने के लिए ऐसा कर रही हूं। क्या कोई पागल होगा जो सिर्फ लाइमलाइट के लिए अपनी जिंदगी खतरे में डाल दे? मेरे अपने पैरेंट्स भी मुझसे नाराज थे।”
‘मुझे काम से निकाल दिया गया’
एक्ट्रेस के मुताबिक, जब उन्होंने सुशांत को लेकर अपनी राय रखी, तो उन्हें इंडस्ट्री में साइडलाइन कर दिया गया। उन्होंने कहा,”लोगों को नहीं पता कि जब आप किसी के लिए स्टैंड लेते हैं, तो आपके लिए कितने दरवाजे बंद हो जाते हैं। मैंने बहुत कुछ खोया, मेरा करियर ठप हो गया। लेकिन मैंने कभी सुशांत के लिए फेम पाने की कोशिश नहीं की थी।”
क्रिस्न ने बताया कि उनके दोस्तों ने भी उन्हें इस मामले पर चुप रहने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा,”मेरे दोस्तों तक ने मुझे फोन करके कहा था कि मत बोलो। लेकिन मैं चुप नहीं रह सकती थी। मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि मैंने क्या खोया, क्योंकि मैंने वही किया जो सही था।”