KNEWS DESK- अमेरिका में कथित तौर पर हमास का समर्थन करने के आरोप में घिरे भारतीय शोधकर्ता बद्र खान सूरी को अब एक बड़ी राहत मिली है। वर्जीनिया अदालत के जज पैट्रिसिया टोलिवर जाइल्स ने गुरुवार को आदेश दिया कि बद्र खान सूरी के निर्वासन पर फिलहाल रोक लगी रहेगी। यह आदेश तब आया है जब सूरी ने अपने निर्वासन के खिलाफ अदालत में अपील की थी।