रोडीज डबल क्रॉस : नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती में तगड़ी भिड़ंत, गैंग लीडर्स बने टास्क का हिस्सा!

KNEWS DESK –  MTV का पॉपुलर एडवेंचर रियलिटी शो ‘रोडीज डबल क्रॉस XX’ इस सीजन में जबरदस्त ड्रामा और रोमांच लेकर आया है। कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे को डबल क्रॉस करने की थीम पर खेलना पड़ रहा है, जिससे शो और भी दिलचस्प हो गया है। गैंग लीडर्स भी अपनी-अपनी टीम को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। पिछले एपिसोड में प्रिंस नरूला और एल्विश यादव के झगड़े ने सुर्खियां बटोरी थीं, और अब लेटेस्ट प्रोमो में नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली।

गैंग लीडर्स को किया गया पिंजरे में बंद

शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज़ कर दिया गया है, जिसमें शो के होस्ट रणविजय सिंह एक नया टास्क अनाउंस करते हैं। इस टास्क के तहत चारों गैंग लीडर्स को पिंजरे में बंद किया जाएगा और कंटेस्टेंट्स को अपने गैंग लीडर के गाइडेंस में खेलना होगा। प्रोमो में एल्विश यादव, नेहा धूपिया, रिया चक्रवर्ती और प्रिंस नरूला अपनी-अपनी गैंग को निर्देश देते नजर आ रहे हैं।

लेकिन, टास्क के दौरान नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती की गैंग के बीच टकराव हो जाता है। इस पर रिया की टीम ने नेहा पर इल्जाम लगाया कि वह गेम में धोखाधड़ी कर रही हैं और उन्हें खेलने नहीं दे रही हैं। यह सुनकर नेहा गुस्से में आ जाती हैं और रिया की टीम के कंटेस्टेंट योगेश पर भड़क जाती हैं। नेहा ने कहा, “ये मेरा गेम है, तुम्हें तो शुक्रिया कहना चाहिए कि मैं इसमें हिस्सा ले रही हूं!”

नेहा और रिया की तीखी बहस

जब टास्क के दौरान दोनों गैंग आपस में भिड़ने लगती हैं, तो रिया चक्रवर्ती गुस्से में अपनी ही टीम को फटकार लगाती हैं। वह योगेश और रोहित से कहती हैं, “इनसे वोट बर्बाद कर रहे थे, खुद क्या कर रहे थे? रोहित, तुमने आखिर किया क्या?” इस पर नेहा धूपिया अपनी सफाई देने की कोशिश करती हैं, लेकिन रिया पहले से ही गुस्से में थीं और उन्होंने झल्लाते हुए कहा, “मुझसे अभी बात मत करो! मैं तुमसे बात ही नहीं करना चाहती!”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.