KNEWS DESK- मंगलवार सुबह जनपद सहारनपुर के थाना बेहट इलाके की एक कॉलोनी में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी थी जिसके बाद मौके पर पहुंची बेहट पुलिस और फोरेंसिक टीम ने गहनता से जांच पड़ताल कर हत्या के खुलासे हेतु जुट गई थी। जिसके अनुरूप में मात्र 24 घण्टे के भीतर ही पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता हासिल की है।
दरअसल, पूरा मामला सहारनपुर के थाना बेहट क्षेत्र का है जहां मंगलवार को सरस्वती विहार कॉलोनी में एक व्यक्ति के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी थी और मृतक की पहचान के बाद उसके परिजनों ने मोहल्ले के ही 2 नामजद व्यक्तियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन दर्ज मुकदमे में शामिल व्यक्तियों द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम नहीं दिया गया था बल्कि मृतक के ही दोस्त भूपेंद्र निवासी बेहट और मामा पप्पू निवासी रामपुर ने शराब पीते समय इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।
पुलिस ने पूरे मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी सगे मामा पप्पू व मुख्य अभियुक्त भांजे भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर मुख्य अभियुक्त भूपेंद्र ने बताया कि हमारे पड़ोस में शादी थी जहां मेरे मामा पप्पू मृतक सतीश को मोटरसाइकिल पर बैठकर शराब पीने के लिए नई कट रही सरस्वती कॉलोनी ले गए थे। वही मृतक सतीश की पत्नी की छवि भी अच्छी नहीं थी।
शराब पीते समय मेरे द्वारा सतीश की पत्नी के बारे में कहा गया कि तुम्हारी पत्नी से कई लोग अपने संबंध बताते हैं। सतीश इस बात पर गुस्सा हो गया उसने मेरे साथ गाली-गलौज की व मेरे मामा के साथ भी गाली-गलौज मारपीट होते देख मुझे गुस्सा आ गया। मैंने पास में पड़ा एक ईंट का टुकड़ा उठाकर सतीश के सिर में मार दिया। जिससे सतीश का सिर फट गया। बाद में मेरे मामा व मैंने सतीश का सिर ईट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
हत्यारोपियों ने बताया कि हमारे कपड़े खून में सन गए थे तो हम लोग मेरे मामा पप्पू के घर रामपुर मनिहारान भाग गए थे लेकिन रास्ते मे होमगार्ड पिकेट ने हमसे पूछताछ की जिससे हम पकड़े गए। संबंधित मामले में सहारनपुर एसपी देहात सागर जैन ने जानकारी देते बताया कि जब दोनों अभियुक्त सगे मामा भांजे फरार हो रहे थे तभी एक होमगार्ड ने इन दोनों की खून से सने कपड़ों को देखकर वीडियो बना ली इन्होंने कहा कि हमारा एक्सीडेंट हो गया है इसलिए हमारे कपड़ों पर खून लगा है। बाद में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन दोनों मुख्य हत्यापियो को गिरफ्तार कर लिया है।