बीजेपी डर रही है इसलिए पूछताछ कर रही है- तेजस्वी यादव

KNEWS DESK- बिहार में 14 साल पहले हुए जमीन के बदले नौकरी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कल पूर्व सीएम राबड़ी देवी व तेज यादव को और आज पूर्व सीएम लालू यादव को पूछताछ के लिए बुलाने के बाद बिहार में राजनीति गरमा गई है। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बयान के बाण से भाजपा पर तीखा हमला बोला है।

पूछताछ के लिए परिवार को बुलाये जाने के बाद तेजस्वी यादव ने भाजपा के ऊपर आरोप लगाया है कि जब चुनाव नजदीक आते हैं तो भाजपा डर जाती है। इस डर के लिए एजेंसियों को आगे करती है। लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं है। इन लोगों को हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिलेगा। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बीजेपी की जो भी टीमें है उनका काम अब केवल बिहार में ही है क्योंकि बिहार में चुनाव है।

पूछताछ के बार ED कार्यालय से बाहर निकलते लालू प्रसाद यादव

तेजस्वी ने आगे कहा कि वो हमें बुलाते हैं और हम जाते है। यह एक कानूनी व्यवस्था है और हम कानून का सम्मान करते हैं। लेकिन इसमें होने वाला कुछ नहीं है। ये लोग घबराये हुए लोग हैं इनके अंदर डर और भय है। ये संवैधानिक संस्थाओं का जितना दुरूपयोग करेंगे और हम लोगों को जितना तंग करेंगे, उतना ही हम मजबूत होंगे और उतनी ही मजबूती के साथ इस बार बिहार में सरकार बनाएंगे।