KNEWS DESK – ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में विवादित टिप्पणियों को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूबर समय रैना को एक बार फिर समन जारी किया है। उन्हें 19 मार्च को पूछताछ के लिए हाजिर होने का आदेश दिया गया है। इससे पहले भी साइबर सेल ने उन्हें बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया था, लेकिन समय रैना पेश नहीं हुए थे।
19 मार्च को पेश होने का आदेश
महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को नया समन जारी कर 19 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है। इससे पहले 18 फरवरी को भी उन्हें समन भेजा गया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए थे। बार-बार अनुपस्थित रहने के चलते अब उन्हें फिर से बुलाया गया है।
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद विवाद खड़ा हो गया था। विवाद के बाद, समय रैना ने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर और उसके सहयोगियों को अगले आदेश तक यूट्यूब या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर कोई भी शो प्रसारित करने से मना कर दिया था। रणवीर इलाहाबादिया ने इस मामले में दो बार सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।
यूट्यूबर्स से पूछताछ जारी
गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने पिछले सप्ताह इस मामले में यूट्यूबर आशीष चंचलानी से पूछताछ की थी। संयुक्त पुलिस आयुक्त अंकुर जैन ने बताया कि चंचलानी ने जांच में सहयोग किया और फिलहाल उन्हें दोबारा बुलाने की जरूरत नहीं है। हालांकि, जांच से जुड़े अन्य लोगों को जल्द ही नए समन भेजे जा सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने रखी सख्त शर्तें
सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को इस शर्त पर अपने पॉडकास्ट को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है कि वे ‘शालीनता और नैतिकता के मानकों’ का पालन करेंगे। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके शो में किसी भी न्यायालय में विचाराधीन मामले पर टिप्पणी नहीं होनी चाहिए।