KNEWS DESK- औरंगजेब के ऊपर दिये गए बयान को लेकर नागपुर जल रहा है। ऐसे में सदन भाजपा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को छत्रपति शिवाजी महाराज से जोड़कर ऐसा बयान दिया है जिसके बाद सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा। विपक्ष के हंगामा काटने के कारण सभापति ने भाजपा सांसद के बयान को सदन की कार्यवाही से निकालने का आदेश दे दिया
दरअसल मंगलवार को सदन में प्रधानमंत्री अपना वक्तव्य दे रहे थे। अपना वक्तव्य खत्म करने के बाद जैसे वो बैठे, इतने में ओडिसा के बारगढ़ से भाजपा सांसद प्रदीप पुरोहित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे। प्रदीप पुरोहित का ये बयान सुनते ही सदन में मौजूद विपक्ष हंगामा करने लगा।

बीजेपी सांसद के इस बयान का कांग्रेस समेत विपक्ष के कई सदस्यों ने विरोध जताया, जिसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आसन से आग्रह किया कि अगर इस टिप्पणी से किसी की भावनाएं आहत हुई हों तो इसे सदन की कार्यवाही से हटाने के बारे में विचार किया जाए। चेयर पर बैठे दिलीप सैकिया ने निर्देश दिया कि प्रदीप पुरोहित की बातों की जांच करके उसे सदन की कार्यवाही से हटाने की प्रक्रिया की जाए।