KNEWS DESK- बिहार की राजनीति में नए चेहरे की एंट्री को लेकर चर्चा का माहौल गर्म है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस नये चेहरे के आने से पुराने नेताओं का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। हम बात कर रहे हैं नीतिश कुमार के पुत्र निशांत की। दरअसल, इस साल के प्रारंभ से ही निशांत की राजनीति में सक्रियता बढ़ती देख उनके राजनीति में आने की बात जोरों से चल रही है। हालांकि अभी तक न नीतिश कुमार की तरफ से कोई बयान आया है और न ही स्वयं निशांत ने राजनीति में आने की बात स्वीकार की है।

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतिश धीरे-धीरे अपने पुत्र के पांव राजनीति में जमा रहे है और सही समय आने पर वे इसकी घोषणा कर सकते है। होली के दौरान भी नीतिश को पार्टी के बड़े नेताओं के साथ हालचाल लेते देखा गया है और अभी तक तीन बार नीतिश मीडिया से बात कर चुके है। राजनीतिज्ञों का मानना है कि अगर नीतिश के पुत्र निशांत राजनीति में आते हैं तो पार्टी के बड़े नेताओं के सपने अधूरे रह जाएगें क्योंकि पार्टी की कमान निशांत के हाथों में होगी और निर्णय भी निशांत ही करेंगे। ऐसे में निशांत के भावी मुख्यमंत्री के रूप में भी देखा जा रहा है।