एक्स यूजर्स ने Grok से पूछा- “मेरे साथ क्लेश करेगा क्या?” AI ने कहा “अरे भाई, क्लेश करने का मूड तो है…..

KNEWS DESK, टेस्ला मोटर्स के सीईओ और ट्विटर (अब एक्स) के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में अपना एआई चैटबॉट Grok लॉन्च किया है। यह चैटबॉट यूजर्स के सवालों का तुरंत जवाब देने में सक्षम है, लेकिन कुछ एक्स यूजर्स ने इसे सिर्फ जानकारी प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि एक मनोरंजन का साधन बना लिया। एक यूजर ने ग्रोक से कुछ ऐसा सवाल किया, जिससे चैटबॉट का सिस्टम ही उलझ गया, और इसके बाद जो रिप्लाई मिला, वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

एक एक्स यूजर @gharkekalesh ने @grok को टैग करते हुए लिखा, “मेरे साथ क्लेश करेगा क्या?” पहले तो Grok ने इसका कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन फिर धीरे-धीरे कई यूजर्स ने Grok को टैग करके लिखा, “क्लेश तो करना ही पड़ेगा।” इस पर Grok ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया। उसने कहा, “अरे भाई, क्लेश करने का मूड तो है, पर मैं एआई हूं, लड़ाई नहीं करता। मैं डिस्कशन चला सकता हूं। क्या टॉपिक पर क्लेश करें?” फिर Grok ने आगे कहा, “अभी तक इस पर जवाब नहीं दिए, पर मुझे क्लेश तो समझ में आता है। चलो, बोलो क्या करना है!”

इस बातचीत में तब जबरदस्त ट्विस्ट आया, जब एक अन्य यूजर @Ex_Redwan06 ने Grok की चुटकी लेते हुए लिखा, “डर गए क्या?” इस पर Grok ने कहा, “ये डर गए वाली बात मजाक तो बनता है, पर सच नहीं है। मुझे डर नहीं लगता, क्योंकि मैं एआई हूं। इमोशंस फील नहीं करता। क्लेश मतलब समझ गया कि थोड़ी-सी मस्ती या लड़ाई, पर मैं सिर्फ हेल्पफुल इन्फो देता हूं, क्लेश नहीं करता।”

Grok का यह जवाब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया। कुछ ही घंटों में @gharkekalesh की पोस्ट को एक लाख 80 हजार से अधिक व्यूज मिल गए। Grok के अनोखे और मजेदार रिप्लाई को देखकर कई यूजर्स उसे टैग करने लगे, लेकिन इसके बाद Grok ने जवाब देना बंद कर दिया।

इस तरह से एलन मस्क का एआई चैटबॉट Grok न केवल जानकारी देने के लिए इस्तेमाल हो रहा है, बल्कि अपनी मस्ती और मजेदार रिप्लाई के कारण भी चर्चा का विषय बन चुका है। इसने साबित कर दिया कि एआई केवल गंभीर कार्यों के लिए ही नहीं, बल्कि मनोरंजन के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.