शुरू हुई जामा मस्जिद की रंगाई पुताई, पुताई को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया था ये सख्त आदेश

KNEWS DESK- संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में इलाहाबाद हाई कोर्ट की दखल के बाद रंगाई-पुताई का कार्य शुरू हो गया है। इस विवादित शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई के कार्य को लेकर मुस्लिम समुदाय ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रंगाई पुताई की अनुमति कुछ शर्तों के साथ दी थी। शाही जामा मस्जिद में रंगाई पुताई का कार्य दिल्ली से आये कारीगरों व  पेशेवरों द्वारा की जा रही है।

आपको बताते चलें कि रंगाई पुताई की याचिका की सुनवाई के दौरान हिंदू समुदाय के लोगों ने यह आरोप लगाते हुए आशंका जताई थी कि रंग-रोगन के बहाने मस्जिद के ढांचे में परिवर्तन किया जा सकता है। इस पर मुस्लिम समुदाय ने कहा था कि मस्जिद को रंग रोगन की बहुत जरूरत है। मामले की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि शाही जामा मस्जिद की बाहरी दीवार पर ही रंग-रोगन का कार्य होगा, जिसे मुस्लिम समुदाय ने मान लिया था।

मस्जिद में कार्य करते मजदूर

एक हफ्ते में होगा पूरा कार्य

इससे पहले शनिवार को भी एएसआई की टीम रंगाई-पुताई का काम करने वाले लोगों के साथ मस्जिद पहुंची थी। ये मजदूर यहीं रहकर अपने काम को पूरा करेंगे। एएसआई की टीम ने उसे क्षेत्र का भी मुआयना किया जहां सफेदी का काम होना है, लेकिन शनिवार को ये काम शुरू नहीं हो पाया क्योंकि इसके लिए अप्रूवल नहीं मिल पाया था। कोर्ट ने एक हफ्ते के अंदर पूरा काम करने का निर्देश दिया है।

कोर्ट ने दिया था ये आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनवाई करते हुए एएसआई को आदेश देते हुए कहा कि एक हफ्ते के भीतर मस्जिद की रंगाई-पुताई करा दी जाए। साथ ही यह भी कहा कि रंगाई-पुताई का केवल मस्जिद के बाहरी हिस्सों में ही होगी।

About Post Author