KNEWS DESK – पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए समय-समय पर अपडेट्स शेयर करती हैं। इन दिनों हिना अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में हैं, क्योंकि वह स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हालांकि, वह मजबूती से इसका सामना कर रही हैं और अपनी हेल्थ जर्नी से जुड़े अपडेट्स भी फैंस के साथ साझा कर रही हैं।
कीमोथेरेपी का असर नाखूनों पर
हाल ही में हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कीमोथेरेपी के कारण हुए शारीरिक बदलावों के बारे में बताया। खासतौर पर उनके नाखूनों पर इसका असर साफ नजर आ रहा है। हिना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने नाखूनों की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ओके, आप में से बहुत सारे लोग मेरे नाखूनों के बारे में पूछ रहे हैं। यहां तक कि मेरी बिल्डिंग के लोग भी यही सवाल कर रहे हैं। मैं अपने नाखूनों पर कोई पेंट नहीं लगाती और बिना पॉलिश के ही प्रार्थना करती हूं। दरअसल, मेरे नाखूनों का रंग बदल गया है और यह कीमोथेरेपी का साइड इफेक्ट है।
नाखून नाजुक हो गए हैं
हिना ने आगे बताया कि कीमोथेरेपी के चलते उनके नाखून काफी नाजुक और रूखे हो गए हैं। कभी-कभी तो नाखून खुद ही टूटकर गिर जाते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह सब अस्थायी है और सबसे अच्छी बात यह है कि वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं। हिना ने लिखा, मेरे नाखून बेहद कमजोर हो गए हैं और कभी-कभी खुद ही गिर जाते हैं। लेकिन चिंता की बात नहीं है, क्योंकि यह सब टेम्पररी है। और हां, सबसे बड़ी बात- मैं ठीक हो रही हूं… अल्हम्दुलिल्लाह!
फैंस ने दी हिम्मत
हिना खान का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस ने उनके लिए दुआएं और शुभकामनाएं भेजनी शुरू कर दीं। कई सेलेब्स और फैंस ने हिना की हिम्मत और पॉजिटिविटी की तारीफ की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।