KNEWS DESK- बिहार के मुंगेर से पुलिस टीम पर हमले की बड़ी घटना प्रकाश में आई है। इस हमले में पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) की मौत हो गई है। मामला 14 मार्च को मुंगेर के आईटीसी नंदलालपुर का है, जहां दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली। प्राप्त सूचना के आधार पर डॉयल 112 की टीम को विवाद स्थल पर भेजा गया। डॉयल 112 में तैनात एएसआई संतोष कुमार ने विवाद स्थल पर पहुंच कर विवाद कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। अभी वे एक पक्ष को समझा ही रहे थे तभी दूसरे पक्ष की तरफ से तेज धारदार हथियार से उनके सिर पर कई वार किए गए।
सिर पर कई वार के चलते एएसआई बुरी तरह जख्मी हो गए। जख्मी अवस्था में वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें वहां के स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और घटना की सूचना आला अधिकारियों को दी गई। आला अधिकारियों को जानकारी मिलते ही डीएसपी अभिषेक आनंद सहित कई थानों का फोर्स अस्पताल पहुँच गया। एएसआई की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया। इलाज के दौरान एएसआई संतोष की मौत हो गई।
एएसआई हत्याकांड के बाद पुलिस फोर्स ने भारी तादाद में मोर्चा संभाला। फोर्स ने इसके बाद नंदलालपुरा गांव को छावनी में तब्दील कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। अफसरों का कहना है कि जिन लोगों ने भी एक पुलिस वाले की हत्या की है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और वो कहीं भी छिपे हों, उन्हें वहां से ढूंढ निकाल कर सजा दिलाई जाएगी। अभी कुछ दिन पहले ही अररिया में भी एक दारोगा राजीव रंजन की भी अपराधी को छुड़ाने के दौरान हत्या कर दी गई थी।