आम आदमी पार्टी ने भाजपा को घेरा, होली पर मुफ्त सिलिंडर देने के वादे पर किया विरोध प्रदर्शन

KNEWS DESK-  होली के मौके पर दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) भाजपा सरकार को उसके चुनावी वादों को लेकर घेरने में जुटी हुई है। आज आईटीओ पर आप नेताओं ने भाजपा के मुफ्त एलपीजी सिलिंडर वादे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और बैनर लगाए। इससे पहले, कल आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के 40 स्थानों पर प्रदर्शन कर भाजपा के चुनावी वादों का विरोध किया था।

आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “मोदी जी और नड्डा जी ने गारंटी दी थी कि दिल्ली में महिलाओं को होली पर मुफ्त सिलिंडर मिलेंगे। हम यहां लोगों को यह बताने आए हैं कि भाजपा एक ‘जुमला’ पार्टी है। दिल्ली के लोगों को न तो मुफ्त सिलिंडर मिले और न ही 2500 रुपये। हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक दिल्ली के लोगों को मुफ्त सिलिंडर नहीं मिल जाते।”

इसके अलावा, आप नेता प्रवीण कुमार ने भी भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा के वादे पूरी तरह से ‘जुमला’ साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह बहुत दुखद है कि जिन महिलाओं ने भाजपा को वोट दिया था, उन्हें मुफ्त सिलिंडर मिलेंगे, लेकिन उन्हें अभी तक सिलिंडर नहीं मिला है। कल होली है, लेकिन अभी तक लोगों को मुफ्त सिलिंडर नहीं मिला है और उन्हें अभी भी 1000 रुपये देने पड़ रहे हैं। भाजपा का हर वादा ‘जुमला’ साबित हो रहा है, चाहे वह महिलाओं को 2500 रुपये देने की बात हो या मुफ्त सिलिंडर देने की। ये दोनों वादे ‘जुमला’ साबित हुए हैं।”

बुधवार को नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी वादों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “भा.ज.पा. और प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव से पहले दिल्ली की महिलाओं को कई वादे किए थे। महिलाओं को 8 मार्च तक 2500 रुपये देने का वादा तो जुमला और धोखा साबित हो गया। वहीं, होली-दिवाली पर हर महिला को एक फ्री सिलिंडर देने का दूसरा वादा किया था। दिल्ली की महिलाएं मुफ्त सिलिंडर देने के वादे को पूरा होने का इंतजार कर रही हैं।”

आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आईटीओ पर भाजपा के चुनावी वादों की याद दिलाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। वहीं, आप कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मंडी हाउस पर भी प्रदर्शन किया, जिसमें दिल्ली की पूर्व मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय भी शामिल थीं। वे भाजपा से उसके चुनावी वादे पूरे करने की मांग कर रहे थे। इसी तरह, कालकाजी और संगम विहार समेत अन्य इलाकों में भी आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा के वादों को लेकर प्रदर्शन किए।

आम आदमी पार्टी के इस प्रदर्शन के बाद भाजपा पर दबाव बढ़ गया है कि वह अपनी चुनावी वादों को जल्द पूरा करे, खासकर होली पर मुफ्त गैस सिलिंडर देने के वादे को लेकर। आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली की महिलाएं भाजपा के इन वादों का पूरा होने का इंतजार कर रही हैं और यदि भाजपा इन वादों को पूरा नहीं करती है, तो इसका नुकसान उसे आगामी चुनावों में उठाना पड़ सकता है।

आम आदमी पार्टी का यह प्रदर्शन भाजपा सरकार को उसकी जिम्मेदारियों का एहसास दिलाने के लिए था, साथ ही इसने यह भी साफ किया कि पार्टी जनता के मुद्दों पर मजबूती से खड़ी है। अब देखना यह है कि भाजपा इन वादों को पूरा करने के लिए क्या कदम उठाती है।

ये भी पढ़ें-  शिल्पा शिरोडकर की नई फिल्म ‘जटाधारा’ की शूटिंग शुरू, सोनाक्षी सिन्हा के साथ आएंगी नजर

About Post Author