‘हम कब तक किसी के पीछे पड़े रहेंगे’…‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ विवाद पर बोले रसराज जी महाराज

KNEWS DESK – लोकप्रिय रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में हुए विवाद का मामला अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है। इस मुद्दे पर आए दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं। हाल ही में यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने महिला आयोग के सामने अपना बयान दर्ज कराया था। अब इस पूरे मामले पर आध्यात्मिक गुरु रसराज जी महाराज ने अपनी राय रखी है।

रसराज जी महाराज ने क्या कहा?

रसराज जी महाराज हाल ही में कॉमेडियन अमन भारद्वाज के शो दिल से दिल तक विद अमन में नजर आए। इस दौरान उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया विवाद पर खुलकर बात की। गुरुजी ने कहा, मैंने सुना कि उसने बहुत गलत कमेंट किया था। इस तरह के शब्दों की जितनी आलोचना की जाए, उतनी कम है। लेकिन हमें यह भी देखना चाहिए कि हम कब तक किसी के पीछे पड़े रहेंगे?

रसराज जी महाराज ने आगे कहा, भारत के लोगों ने जो उसके साथ किया है, वह किसी सजा से कम नहीं है। उसे पहले ही सोशल मीडिया पर बहुत आलोचना झेलनी पड़ी है, उसके ब्रांड डील्स पर असर पड़ा है और उसकी छवि को भी नुकसान हुआ है। ऐसे में और ज्यादा आलोचना करने से कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा।

रणवीर को दूसरा मौका मिलना चाहिए

रसराज जी महाराज का मानना है कि रणवीर अल्लाहबादिया ने जो किया, वह माफी के लायक नहीं है, लेकिन फिर भी उसे दूसरा मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “रणवीर अपने पॉडकास्ट के जरिए लोगों को जानकारी देते हैं और उन्होंने कई प्रेरणादायक चर्चाएं भी की हैं। हमें किसी को भी पूरी तरह खारिज नहीं करना चाहिए।