युजवेंद्र चहल की रूमर्ड आरजे महविश पर अली गोनी ने कसा तंज, कहा – ‘हर इंडियन लड़की जो…’

KNEWS DESK – भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों क्रिकेट से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से अलगाव की खबरों के बाद अब उनकी करीबी दोस्त आरजे महविश (RJ Mahvash) के साथ उनके रिश्ते पर लगातार चर्चा हो रही है। हाल ही में, ICC Champions Trophy के दौरान युजवेंद्र और महविश को साथ में देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके रिलेशनशिप को लेकर तरह-तरह की बातें होने लगीं।

अली गोनी का तंज वायरल!

इस पूरे मामले पर अब टीवी के पॉपुलर एक्टर अली गोनी (Aly Goni) ने भी रिएक्ट किया है। अली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए आरजे महविश पर तंज कसते हुए लिखा, इंडियन टीम और कोचेस की मेहनत नहीं। हर इंडियन लड़की जो स्टेडियम में थी, सोशल मीडिया पर ‘मैं लकी हूं’। अली गोनी का यह बयान आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस इसे सीधे-सीधे आरजे महविश पर तंज मान रहे हैं।

Aly Goni

महविश के पोस्ट पर बवाल क्यों?

दरअसल, ICC Champions Trophy में भारत की जीत के बाद आरजे महविश ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे, जिसमें वह युजवेंद्र चहल के साथ नजर आईं। इन तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा,कहा था ना जीता के आउंगी। मैं टीम इंडिया के लिए गुड लक हूं! महविश का यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर फैंस कहने लगे कि क्रिकेट में मेहनत खिलाड़ियों की होती है, न कि स्टेडियम में बैठी किसी लड़की की।

फैंस का रिएक्शन

अली गोनी के इस तंज के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ फैंस ने मजेदार मीम्स बनाए, तो कुछ ने कहा कि क्रिकेट सिर्फ खिलाड़ियों की मेहनत से जीता जाता है, न कि किसी की मौजूदगी से। एक यूजर ने लिखा,अगली बार टीम इंडिया की जर्सी पर स्पॉन्सर में ‘महविश का लकी चार्म’ भी लिख देना चाहिए। दूसरे यूजर ने कमेंट किया,अगर लकी चार्म से ही वर्ल्ड कप जीते जाते, तो मेहनत करने की जरूरत ही क्या थी?