सुभाष घई ने बॉलीवुड की बदलती दुनिया पर साधा निशाना, कहा – ‘एक्टर्स खुद को ब्रांड समझने लगे हैं’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता सुभाष घई, जिन्होंने इंडस्ट्री को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म जगत में हो रहे बदलावों पर खुलकर बोले। उन्होंने इंडस्ट्री के मौजूदा हालातों पर सवाल उठाए और यह भी बताया कि कैसे आजकल एक्टर्स और उनके मैनेजर्स फिल्म निर्माण प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं।

किरदार से बुलाने की परंपरा

यूट्यूब चैनल ‘गेम चेंजर्स’ से बातचीत के दौरान सुभाष घई ने बताया कि उनके समय में सेट पर किसी भी अभिनेता को उनके असली नाम से नहीं पुकारा जाता था। उन्होंने कहा, “हम अनिल कपूर को ‘लखन’ और जैकी श्रॉफ को ‘राम’ कहकर बुलाते थे। इसका मकसद था कि वे अपने किरदार में पूरी तरह ढल जाएं और फिल्म में पूरी जान डाल सकें। कैरेक्टर ही किसी फिल्म को सफल बनाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाता है।”

सुभाष घई ने आगे कहा कि आजकल एक्टर्स खुद को एक ब्रांड समझने लगे हैं और उनके आसपास टैलेंट मैनेजर्स की एक पूरी टीम होती है। ये मैनेजर्स ही तय करते हैं कि अभिनेता कौन सी फिल्म करेगा और कौन सी नहीं। उन्होंने कहा, “पहले सितारों के पास सिर्फ एक सेक्रेटरी हुआ करता था, लेकिन अब टैलेंट मैनेजर्स उनकी हर मीटिंग में बैठते हैं और यह तक तय करते हैं कि किसी फिल्म में एक्टर की इमेज कैसी होगी। पहले ऐसा नहीं होता था और फिर भी उस दौर के कलाकार सुपरस्टार बने।”

पिछले 10 सालों में सिर्फ एक नया सुपरस्टार

बॉलीवुड के पुराने दौर और आज की पीढ़ी के कलाकारों की तुलना करते हुए सुभाष घई ने कहा कि शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे सितारे आज भी इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं, क्योंकि वे अलग सोच और मेहनत के साथ आए थे। उन्होंने कहा, अगर आप पिछले 10 सालों को देखें तो आपको सिर्फ एक ही सुपरस्टार मिलेगा – रणबीर कपूर। बाकियों की चमक जल्दी फीकी पड़ जाती है।

इंडस्ट्री में बदलाव जरूरी

अपने अनुभवों को साझा करते हुए सुभाष घई ने यह भी कहा कि बॉलीवुड को एक बार फिर अपनी पुरानी संस्कृति को अपनाने की जरूरत है, जहां एक्टर्स फिल्म और किरदार को प्राथमिकता दें, न कि सिर्फ अपनी ब्रांड वैल्यू को। उन्होंने इंडस्ट्री के युवाओं से अपील की कि वे फिल्मों को केवल एक प्रोडक्ट की तरह न देखें, बल्कि उसमें अपनी कला और मेहनत झोंकें, ताकि बॉलीवुड का सुनहरा दौर वापस आ सके।