हिना खान ने फिर की बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल की तारीफ, कहा – ‘हर महिला को उसकी जिंदगी में…’

KNEWS DESK –  टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी बीमारी को कमजोरी नहीं बनने दिया और पूरी हिम्मत और पॉजिटिविटी के साथ इस मुश्किल घड़ी का सामना कर रही हैं। हिना अपने फैंस को लगातार हेल्थ अपडेट्स देती रहती हैं और अपनी जर्नी से लोगों को प्रेरित कर रही हैं।

रॉकी जयसवाल बने सबसे बड़ा सहारा

हिना खान ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे रॉकी इस मुश्किल वक्त में उनके साथ एक मजबूत दीवार की तरह खड़े रहे। एक इंटरव्यू में हिना ने बताया कि जब उन्हें कैंसर के बारे में पता चला तो वो घबराईं नहीं, बल्कि उन्होंने इस खबर के बाद फालूदा मंगवाकर खाया। ये सुनकर इंटरव्यू लेने वाले भी चौंक गए। हिना ने कहा कि वो अपनी बीमारी को लेकर दुखी नहीं होना चाहती थीं, बल्कि पूरी हिम्मत के साथ इस लड़ाई को लड़ना चाहती हैं।

रॉकी के सपोर्ट को लेकर हिना ने कहा, उस शख्स के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। जब मैं रॉकी के बारे में बात करती हूं तो मेरा गला भर आता है। हर महिला को उसकी जिंदगी में ऐसे इंसान की जरूरत होती है, जो हर मुश्किल में उसका साथ दे। इस दौरान हिना काफी इमोशनल हो गईं, लेकिन उन्होंने अपने आंसू नहीं बहने दिए।

कीमोथैरेपी के बाद हिना के लुक में आया बदलाव

हिना खान ने बताया कि कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान उनके चेहरे का रंग डार्क हो गया, स्किन पर झाइयां आ गईं, और उनके बाल कर्ली होकर बढ़ने लगे। इसे कीमोथैरेपी के बाद होने वाले ‘कीमो कर्ल्स’ कहा जाता है। उन्होंने कहा कि हर महिला को साल में कम से कम एक बार अपना हेल्थ चेकअप जरूर करवाना चाहिए। हिना खान अपनी बीमारी के बावजूद ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में नजर आने वाली हैं। इस शो में वो अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ दिखाई देंगी। शो में उनका ये सफर काफी इमोशनल और इंस्पायरिंग होने वाला है।

हिना खान का करियर

हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी, जिसमें उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया था। यह किरदार इतना मशहूर हुआ कि वो हर घर में पहचानी जाने लगीं। इसके बाद उन्होंने ‘बिग बॉस’, ‘कसौटी जिंदगी की’, और ‘नागिन’ जैसे बड़े शोज में काम किया। बॉलीवुड में भी हिना ने ‘हैक्ड’ फिल्म से डेब्यू किया और अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को इंप्रेस किया।