GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने की आत्महत्या, मौत की ये रही वजह

KNEWS DESK- गाजियाबाद के सेक्टर 113  में जीएसटी विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत संजय सिंह ने अपनी सोसाइटी के 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार सुबह की है। जानकारी के मुताबिक जीएसटी विभाग में संजय सिंह डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्य कर रहे थे। संजय सिंह 59 वर्ष के थे और अगले साल सेवानिवृत्त होने वाले थे।

सोमवार सुबह संजय सिंह सेक्टर 113 इलाके के अपेक्स एंटीना सोसाइटी स्थित अपने घर में थे। अचानक संजय सिंह 14वीं मंजिल पहुँचे और वहां से कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के बाद सोसाइटी में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

परिजनों ने बताया कि संजय सिंह कैंसर से पीड़ित थे और कैंसर की अंतिम स्टेज में थे और लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार थे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।