अनिरुद्धाचार्य के वायरल वीडियो को रीक्रिएट कर जय भानुशाली और बेटी तारा ने लूटी महफिल, फैंस बोले- ‘बेटी बाप से भी आगे जाएगी!’

KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर जय भानुशाली और उनकी बेटी तारा भानुशाली का नया वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। जय ने मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के एक वायरल वीडियो को रीक्रिएट किया है, जिसमें उनकी बेटी तारा भी उनके साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो में तारा की मासूमियत और एक्टिंग स्किल्स ने लोगों का दिल जीत लिया है।

तारा की एक्टिंग पर फैंस हुए फिदा

महज 14 सेकंड के इस वीडियो में जय और तारा ने कई मजेदार एक्सप्रेशंस दिए हैं, जो फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं। खास बात यह है कि अनिरुद्धाचार्य महाराज के वायरल वीडियो में जिस तरह उल्लासनगर की एक महिला उनसे बातचीत करती है, उसी स्टाइल में जय और तारा ने इसे मजेदार अंदाज में रीक्रिएट किया है।

जय भानुशाली ने अपनी भौंहें उठाकर जो एक्सप्रेशन दिए, उस पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। वहीं, तारा के शरमाकर बोलने के अंदाज ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया।

फैंस के मजेदार रिएक्शंस

जय और तारा के इस वीडियो पर अब तक 9.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, और यह तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं| एक यूजर ने कमेंट किया, एक्टिंग के मामले में तो ये बेटी बाप से भी आगे जाएगी! वहीं, एक और फैन ने लिखा, जय, आपकी और तारा की बॉन्डिंग जबरदस्त है, ऐसे ही मजेदार वीडियो बनाते रहो! कुछ फैंस ने हार्ट और हंसी वाले इमोजी के साथ इस वीडियो को वायरल होने की वजह बताया।

टीवी और रियलिटी शोज़ का जाना-माना चेहरा जय भानुशाली साल 2010 में एक्ट्रेस माही विज संग शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के 7 साल बाद यानी 2017 में उन्होंने प्यारी सी बेटी तारा का स्वागत किया। छोटी सी उम्र में तारा सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं और उनकी क्यूटनेस फैंस के दिलों में बस गई है। अब इस वीडियो के बाद तारा की एक्टिंग स्किल्स की भी जमकर तारीफ हो रही है, और लोग कह रहे हैं कि वो आगे चलकर बड़ी स्टार बन सकती हैं।