कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की मुश्किलें बढ़ीं, अब जमीनी विवाद में CBI करेगी जांच

KNEWS DESK – कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रान्या राव के खिलाफ अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) भी जांच करेगा। पहले से ही डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की हिरासत में चल रहीं रान्या की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब यह मामला राजनीतिक और कानूनी दोनों स्तरों पर गंभीर होता जा रहा है।

स्टील प्लांट के लिए मिली थी जमीन

इस बीच, कर्नाटक इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट बोर्ड (KIADB) ने पुष्टि की है कि फरवरी 2023 में रान्या राव की कंपनी क्षीरोदा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को पिछली सरकार के दौरान 12 एकड़ औद्योगिक जमीन आवंटित की गई थी। यह जमीन तुमकुरु जिले के सिरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्टील प्लांट लगाने के लिए दी गई थी।

सरकारी दस्तावेजों के अनुसार, इस प्रोजेक्ट में 138 करोड़ रुपये के निवेश की योजना थी, जिससे करीब 160 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद थी। सरकार की तरफ से इसे बुनियादी ढांचा, प्रोत्साहन और बाकी रियायतें भी दी गई थीं।

राजनीतिक विवाद में फंसा मामला

अब इस जमीन आवंटन को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है, क्योंकि यह पिछली सरकार के कार्यकाल में हुआ था। कर्नाटक के उद्योग मंत्री एम. बी. पाटिल के कार्यालय ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि 2 जनवरी 2023 को तत्कालीन सरकार के फैसले के तहत कंपनी को जमीन दी गई थी।

हालांकि, मई 2023 में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद इस फैसले की समीक्षा नहीं की गई थी। लेकिन अब जब रान्या राव का नाम सोने की तस्करी में सामने आया है, तो सरकार ने इस जमीन आवंटन प्रक्रिया की भी जांच के संकेत दिए हैं।

सोने की तस्करी में पकड़ी गईं रान्या राव

डीआरआई (DRI) ने हाल ही में रान्या राव को केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। जांच में उनके पास से 12.56 करोड़ रुपये की कीमत के सोने के बार बरामद हुए थे। इसके बाद उनके घर पर छापेमारी हुई, जिसमें 2.06 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और 2.67 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया।

अब सीबीआई (CBI) भी इस मामले की तहकीकात कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या सोने की तस्करी और इंडस्ट्रियल लैंड आवंटन के बीच कोई संबंध है?