KNEWS DESK- भारत और विपक्षी टीम के बीच चल रहे रोमांचक मुकाबले में, टीम इंडिया को अब जीत के लिए 36 गेंदों में 40 रन चाहिए। 44 ओवर के खेल के बाद, भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 212 रन है।भारत के लिए उम्मीद की किरण बने हुए हैं केएल राहुल, जो 15 रन पर क्रीज पर स्थिर दिख रहे हैं। राहुल ने अब तक शांति से बल्लेबाजी की है और उनकी बल्लेबाजी के अनुभव ने टीम इंडिया को मैच में बनाए रखा है।