KNEWS DESK – टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। कभी अपनी फिटनेस को लेकर, कभी अपने काम से जुड़ी अपडेट्स और कभी रमजान स्पेशल पोस्ट्स के जरिए वो लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बीच उनका एक नया वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो गुस्से में किसी को थप्पड़ मारती नजर आ रही हैं। अब फैंस के मन में यही सवाल है, आखिर हिना खान ने किसे और क्यों मारा थप्पड़? आइए जानते हैं इस वीडियो की पूरी सच्चाई।
हिना ने अपने भाई को मारा थप्पड़
हिना खान का यह वायरल वीडियो उनके घर के किचन का है, जहां वो इफ्तार की तैयारी कर रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना एक गर्म पानी का पतीला उठाकर नीचे रखती हैं और उसे छूते ही जलने जैसा रिएक्शन देती हैं। लेकिन इसके बाद जो होता है, वह देखकर हर कोई हंसने पर मजबूर हो जाता है।
वीडियो में हिना खान गुस्से में अपने भाई की तरफ मुड़ती हैं और उसे जोरदार तमाचा जड़ देती हैं। थप्पड़ मारते हुए वह कहती हैं,बदतमीज! बीच में खड़ा रहता है सारा दिन! अब जो लोग इस वीडियो को पहली बार देख रहे हैं, उनके लिए यह शॉकिंग हो सकता है, लेकिन असल में यह एक मजेदार फनी वीडियो है। दरअसल, यह हिना खान और उनके भाई का एक फनी इंस्टाग्राम रील है, जिसे उन्होंने मस्ती में बनाया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा, ‘जब मां आपको इफ्तार की जिम्मेदारी दे देती है और आपका भाई हर चीज के लिए सॉफ्ट टारगेट बन जाता है!’
फैंस को पसंद आया वीडियो
जैसे ही यह वीडियो सामने आया, फैंस ने इसे तेजी से वायरल कर दिया। कई लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए एक ने लिखा, हर बहन का दर्द! भाई हमेशा सॉफ्ट टारगेट होता है वहीं एक ने लिखा ये तो हमारे घर की कहानी है, हर रोज ऐसा ही होता है! एक ने कहा, हिना के भाई की एक्सप्रेशन देखकर लगा कि थप्पड़ सच में पड़ गया! वीडियो में थप्पड़ पड़ते ही हिना के भाई का हैरान-परेशान एक्सप्रेशन भी देखने लायक है, जिससे यह वीडियो और भी मजेदार बन जाता है।
रमजान के खास पलों की झलक की शेयर
हिना खान इस समय रमजान के पाक महीने को खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रही हैं। वह रोजाना अपने इफ्तार और सहरी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं। उनका यह फनी वीडियो भी रमजान के इफ्तार स्पेशल मूड को दर्शाता है, जिससे फैंस खूब रिलेट कर रहे हैं।