KNEWS DESK- संभल में हुई हिंसा से चर्चा में आए संभल के पुलिस उपाधीक्षक अनुज चौधरी ने होली और जुमे को लेकर एक बयान दिया है, जिसके बाद राजनीति गलियारे में हलचल बढ़ गई है। CO अनुज चौधरी के इस बयान पर सपा सांसद रामगोपाल यादव ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। रामगोपाल यादव के अनुसार, अनुज चौधरी ने ही तो दंगा कराया है. वो कह ही रहे थे कि गोली चलाओ, गोली चलाओ. जब कभी व्यवस्था बदलेगी तो ऐसे लोग जेल में होंगे।
आपको बता दे कि होली को लेकर संभल जिले में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में CO अनुज चौधरी ने होली और ईद के मद्देनजर असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर किसी को रंगों से दिक्कत है तो वो होली वाले दिन घर में ही रहे. कानून-व्यवस्था बिगड़ी तो पुलिस सख्त एक्शन लेगी।

CO अनुज चौधरी का ये बयान प्रचलित होने के बाद पीडीए कार्यक्रम में फिरोजाबाद पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि संभल में जो हिंसा हुई उसमें अनुज चौधरी जैसे पुलिसवालों की लापरवाही और बयानबाजी थी रामगोपाल यादव ने कहा कि अनुज चौधरी खुलेआम संभल में पुलिसवालों से कह रहे थे कि गोली चलाओ. इसलिए जब कभी व्यवस्था बदलेगी तो ऐसे लोग जेल जाएंगे।