प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड दौरे पर आज, मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे, बाइक रैली समेत जनता से संवाद करेंगे

KNEWS DESK, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे हैं। उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी उत्तरकाशी के मुखवा में जाकर मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे। यह पूजा धार्मिक महत्व की है और यहां के लोग प्रधानमंत्री की यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी हर्षिल में एक विशेष पैदल यात्रा और बाइक रैली को हरी झंडी भी दिखाएंगे। यह रैली क्षेत्रीय लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की जाएगी और इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भाग लेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी एक रैली को भी संबोधित करेंगे, जिसमें वह राज्य की जनता से संवाद करेंगे और सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी देंगे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया प्रधानमंत्री का स्वागत

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “अपने ऊर्जावान नेतृत्व और अथक प्रयासों से देवभूमि उत्तराखंड के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले, राष्ट्र उत्थान के महान साधक, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता का देवभूमि पर स्वागत है।