KNEWS DESK- चंदौली में रेलवे की डिपार्टमेंडल परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल की डिपार्टमेंडल परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में सीबीआई ने 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए लोगों में रेलवे के अफसर, लोको पायलट समेत अन्य लोग शामिल है।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर सीबीआई ने 1 करोड़ रूपए भी बरामद किए हैं। जानकारी करने पर पता चला कि रेलवे में प्रमोशन के लिए आयोजित होने वाली डिपार्टमेंटल परीक्षा में रेलवे कर्मचारियों ने सॉल्वर बुलाकर परीक्षा कराई जा रही थी। दरअसल, दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल की प्रमोशन के लिए डिपार्टमेंटल परीक्षा मंगलवार को आयोजित होनी थी। ऐसे में सीबीआई को सूचना मिली की इस डिपार्टमेंटल परीक्षा में गड़बड़ी होने वाली है और सॉल्वर चंदौली के गेस्ट हाउस में है।
सूचना के आधार पर लखनऊ से आई सीबीआई की टीम ने गेस्ट हाउस में छापा मारकर दो दर्जन से अधिक लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए लोगों के पास से परीक्षा के प्रश्नपत्र भी बरामद हुए हैं। सीबीआई की इस बड़ी कार्रवाई से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। सीबीआई पकड़े गये लोगों को अपने साथ लखनऊ लेकर चली गई।