KNEWS DESK- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चुकी है। टूर्नामेंट में 8 टीमों में से अब केवल 4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बना पाई हैं। पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें भिड़ेंगी। इन रोमांचक मुकाबलों के बीच एक दिलचस्प सवाल यह है कि जिन टीमों को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ेगा, उन्हें आईसीसी से कितनी इनामी राशि मिलेगी?
आईसीसी ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कुल 6.9 मिलियन डॉलर की इनामी राशि तय की है, जो पिछले एडिशन (2017) के मुकाबले 53 फीसदी ज्यादा है। यह इस टूर्नामेंट की प्राइज मनी को और भी आकर्षक बनाता है, और टीमों के लिए यह एक बड़ी प्रेरणा है।
विजेता और उपविजेता को कितना मिलेगा?
- विजेता: जो टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतेगी, उसे 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 19.5 करोड़ रुपये) की राशि मिलेगी।
- उपविजेता: जो टीम फाइनल में हार जाएगी, उसे 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 9.78 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिलेगी।
सेमीफाइनल हारने वाली टीम को मिलेगा इनाम
हालांकि सेमीफाइनल में हारने वाली टीम के लिए भी बड़ी राशि तय की गई है। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 560,000 डॉलर यानी लगभग 4.89 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह राशि उन टीमों के लिए एक दिलासा देने वाली होगी, जो टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने से चूक जाएंगी।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इनामी राशि का बड़ा हिस्सा सभी टीमों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। चाहे टीम टूर्नामेंट जीतने में सफल हो या सेमीफाइनल तक पहुंचे, इनाम की राशि निश्चित रूप से टीमों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को भी यह राशि उनके कड़े संघर्ष और शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित करने का एक तरीका होगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस साल की चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता कौन बनता है और कौन सा देश इस बड़ी इनामी राशि का हिस्सा बनता है।
ये भी पढ़ें- माहिरा शर्मा ने मोहम्मद सिराज के साथ डेटिंग अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी, कहा- ‘मैं किसी को डेट…’