दिल्ली सरकार का ‘विकसित दिल्ली बजट’, महिला, स्वास्थ्य और समग्र विकास पर रहेगा फोकस

KNEWS DESK-  दिल्ली सरकार ने आगामी बजट 2025-26 की तैयारियां तेज़ कर दी हैं, और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई में एक्शन मोड में आ गई है। दिल्ली सरकार का उद्देश्य इस बार का बजट दिल्ली की जनता के सुझावों के आधार पर तैयार करना है, ताकि यह बजट हर वर्ग और हितधारकों की जरूरतों को पूरा कर सके। भाजपा सरकार यह बजट 24 से 26 मार्च के बीच दिल्ली विधानसभा में पेश करेगी, और इस प्रक्रिया में जनता की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस बजट की तैयारियों के लिए व्हॉट्सएप नंबर 9099962025 और ई-मेल आईडी viksitdelhibudget-25@delhi.gov.in जारी किया है, ताकि दिल्ली के लोग अपनी राय और सुझाव सीधे सरकार तक पहुंचा सकें। यह कदम दिल्ली सरकार के प्रयास को और भी पारदर्शी और जनता से जुड़े हुए बनाने का है।

सीएम रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आगामी बजट में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा। इन मुद्दों में महिलाओं के आर्थिक सहायता, स्वास्थ्य सेवा का विस्तार, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा, प्रदूषण को कम करना, रोजगार और शिक्षा की बेहतर व्यवस्था, गरीबों को सस्ता और पौष्टिक भोजन, वरिष्ठ नागरिकों का कल्याण, यमुना नदी की सफाई, और कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार शामिल हैं।

दिल्ली सरकार ने महिलाओं और व्यापारिक समुदाय से संवाद को भी प्राथमिकता दी है। 5 मार्च को दिल्ली की महिला संगठनों के साथ एक विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां वे बजट पर अपने सुझाव देंगे। 6 मार्च को दिल्ली के व्यापारिक और औद्योगिक संगठनों से भी बैठक की जाएगी, ताकि उनका दृष्टिकोण भी बजट के तैयार होने में शामिल किया जा सके।

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री और विधायक भी ग्रामीणों, किसानों, युवाओं, झुग्गीवासियों और नौकरीपेशा लोगों से संवाद करेंगे। इन सभी वर्गों से सुझाव लेकर उन्हें बजट में शामिल किया जाएगा, ताकि यह बजट समग्र विकास और प्रत्येक वर्ग के कल्याण को सुनिश्चित कर सके।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया में कहा कि दिल्ली के नागरिकों ने भाजपा को जीताकर सरकार को यह जिम्मेदारी दी है, और इस जिम्मेदारी को निभाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार जन आकांक्षाओं की पूर्ति के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए काम करेगी। सरकार का उद्देश्य दिल्ली की समृद्धि और हर वर्ग के विकास की दिशा में कार्य करना है।

ये भी पढ़ें-  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल आज, ICC नॉकआउट में दोनों ने आपस में 4-4 मैच जीते

About Post Author