KNEWS DESK- बिहार बजट 2025 को पेश करने के पहले वित्त मंत्री ने बजट कॉपी की आरती उतारी। सम्राट चौधरी ने बजट पेश करने से पहले पूजा-पाठ किया और बजट के कॉपी की भी आरती उतारी। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी अपना ये दूसरा बजट पेश कर रहे हैं। इस बजट में उन्होंने सभी वर्गों के लिए प्रावधान किया है।
इन पहलूओं पर की बजट में चर्चा-
3 लाख 17 हजार करोड़ के आकार का है बजट
2819 करोड़ का लोन चुकाएगी बिहार सरकार
पंचायती राज के लिए 4012 करोड़ का प्रावधान
आर्थिक सेवा में 25 हजार 262 करोड़ का प्रावधान
नगर निकाय के लिए 2160 करोड़ का प्रावधान
केन्द्र प्रायोजित स्कीम में 10 हजार करोड़ रूपये
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 1000 करोड़ रूपये तय
बिहार में रोजगार संबंधी निवेश को बढ़ावा
राजकोषीय घाटा निर्धारित सीमा 3 प्रतिशत के भीतर
सड़को के विकास के लिए 17908 करोड़ का प्रावधान
गृह विभाग को 17831 करोड़ रूपये आवंटित
शिक्षा विभाग को 60974 करोड़ आवंटित
ऊर्जा विभाग को 13484 करोड़ आवंटित
ग्रामीण विकास के लिए 16043 करोड़ का प्रावधान
स्वास्थ्य विभाग को 20335 आवंटित
कई नीतियों को आसान और सहज बनाया गया।
बिहार कैंसर केयर सोसायटी की होगी स्थापना।
पटना में महिला हट खुलेगा।
बिहार प्लास्टिक विनिर्माण नीति लागू
महिलाओं के लिए पिंक टायलेट बनाने की की घोषणा