KNEWS DESK, बॉलीवुड के खूबसूरत और लवी-डवी कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने फैंस को एक खास खुशखबरी दी है। दोनों ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वे जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। शादी के दो साल बाद कपल के घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है और उनकी इस खुशखबरी पर फैंस और सेलेब्रिटीज का प्यार बरस रहा है।
कियारा और सिद्धार्थ की पोस्ट पर ढेरों शुभकामनाएं
सिद्धार्थ और कियारा ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दोनों के हाथों में छोटे बच्चे के मोजे नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा….जल्द आने वाला है।” इस पोस्ट के जरिए कपल ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। इस खुशी के मौके पर शिल्पा शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह, सोनू सूद, एकता कपूर और नेहा धूपिया जैसे बड़े सेलेब्रिटीज ने उन्हें बधाई दी है।
2023 में हुई थी सिद्धार्थ और कियारा की शादी
सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद अब दोनों अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं। कपल की प्रेम कहानी बेहद खास रही है, और उन्होंने अपनी लव लाइफ को मीडिया से छिपाकर रखा था। फिल्म शेरशाह में दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने खूब सराहा था। अपनी शादी की तस्वीरों में दोनों ने बेहद प्यारा कैप्शन लिखा था, “अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है…।” इनकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।
कियारा आडवाणी की प्रेग्नेंसी के साथ शुरू हुआ नया सफर
अब सिद्धार्थ और कियारा की जिंदगी में एक नया और खास मोड़ आया है। जल्द ही उनके घर नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजेगी और फैंस इस नई शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।