दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही: आतिशी ने निलंबन के खिलाफ उठाई आवाज, पुलिस की कार्रवाई को बताया गैर लोकतांत्रिक

KNEWS DESK-  दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही आज से शुरू हो गई है, और इस दौरान प्रदेश की राजनीति में एक नई हलचल देखने को मिली। जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश सरकार को प्रयागराज कुंभ के सफल आयोजन पर बधाई दी गई, वहीं दूसरी ओर दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक आतिशी ने पुलिस की कार्रवाई पर तीखा विरोध जताया।

आतिशी ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी उन्हें विधानसभा परिसर में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें विधानसभा से निलंबित किया गया है। उनका कहना था, “पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि हम (AAP विधायक) विधानसभा से निलंबित हैं, इसलिए हमें विधानसभा परिसर में भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। यह एक गैर लोकतांत्रिक और गैर संवैधानिक कदम है। आज तक देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि किसी चुने हुए विधायक को उनके अधिकार से वंचित किया जाए।”

आतिशी ने आगे कहा, “किसी भी विधानसभा में चुने हुए विधायक को कभी नहीं रोका गया। यहां तक कि संसद में भी गांधी प्रतिमा के नीचे निलंबित होने पर भी विरोध किए जाते हैं। फिर हमें कैसे रोका जा सकता है? हमने विधानसभा अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है।”

इस बयान के बाद दिल्ली विधानसभा में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि यह कदम लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का उल्लंघन है, और उनके विधायकों को अपने अधिकारों से वंचित करना संविधान के खिलाफ है। दिल्ली विधानसभा में इस घटना के बाद से यह मामला चर्चा का विषय बन गया है, और अब देखना होगा कि इस पर विधानसभा अध्यक्ष और संबंधित अधिकारियों का क्या रुख होता है।

ये भी पढ़ें-  तेलंगाना: श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल हादसे में फंसे 8 लोगों को बचाने के लिए बचाव कार्य जारी

About Post Author