युजवेंद्र चहल ने पत्नी धनश्री वर्मा को लेकर किया दिलचस्प खुलासा, कहा – ‘हर झगड़े के बाद…’

KNEWS DESK भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दोनों के बीच तलाक की खबरें लंबे समय से चल रही हैं, लेकिन अब एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है, जिसने इन अटकलों को और हवा दे दी है।

झलक दिखला जा के वीडियो ने पकड़ी रफ्तार

वायरल वीडियो मशहूर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ का है, जब चहल अपनी पत्नी धनश्री को सपोर्ट करने पहुंचे थे। शो के होस्ट ऋत्विक धनजानी और गौहर खान ने इस कपल के साथ एक मजेदार गेम खेला, जिसमें उन्हें एक शब्द पहचानना था। जब धनश्री के कार्ड पर ‘डायमंड’ लिखा आया, तो चहल ने हंसते हुए मजाक में कहा,जो आप हमेशा मांगती हो। धनश्री इस कमेंट से चौंक गईं और उन्होंने पूछा, “क्या?” चहल ने आगे मजाक में कहा कि जब भी उनके बीच झगड़ा होता है, तो धनश्री डायमंड मांगती हैं। हालांकि, उन्होंने तुरंत सफाई देते हुए कहा कि यह सिर्फ मजाक था और ऐसा कभी नहीं हुआ।

तलाक की अफवाहों पर बढ़ी अटकलें

इस वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर फैंस फिर से इस कपल के रिश्ते को लेकर चर्चा कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं, लेकिन अब तक चहल और धनश्री ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

हाल ही में युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रतन टाटा का कोट शेयर किया, जिसमें लिखा था| कि आपकी कीमत इसलिए कम नहीं होती क्योंकि कोई उसे समझ नहीं पा रहा| उनकी इस पोस्ट को देखकर फैंस ने अंदाजा लगाया कि यह उनके और धनश्री के रिश्ते की ओर इशारा हो सकता है।

About Post Author