KNEWS DESK – टेलीविजन इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर देव जोशी अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी पहचान बनाने वाले देव जोशी अब बड़े हो चुके हैं और उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड आरती संग शादी कर ली है। यह खबर सामने आने के बाद फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां दे रहे हैं।
नेपाल में रचाई इंटिमेट वेडिंग
देव जोशी और आरती ने 25 फरवरी 2025 को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में नेपाल में सात फेरे लिए। इस कपल ने एक कोलैबोरेशन पोस्ट के जरिए अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कर इस बात का खुलासा किया कि वे अब ऑफिशियली पति-पत्नी बन चुके हैं।
देव और आरती की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में देव क्रीम कलर की शेरवानी में बेहद हैंडसम लग रहे हैं, जबकि उनकी दुल्हन आरती ने पिंक वेडिंग लहंगा पहना है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनका मिनिमल ज्वेलरी और सटल मेकअप वाला लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
शादी की तस्वीरों में सबसे खास बात है नवविवाहित जोड़े की खिलखिलाती मुस्कान। दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी और प्यार साफ झलक रहा है। अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए देव जोशी ने कैप्शन में लिखा, मैं तुझसे और तू मुझसे। उनकी इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
‘बाल वीर’ से घर-घर में बनाई पहचान
देव जोशी ने अपने करियर की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी। उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता सोनी सब के सुपरहिट शो ‘बाल वीर’ से मिली, जिसमें उन्होंने मुख्य किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने ‘महिमा शनिदेव की’, ‘हमारी देवरानी’, ‘चंद्रशेखर’ और ‘बालवीर रिटर्न्स’ जैसे टीवी शोज में भी काम किया है।