हिना खान ने रोजलिन खान को दिया करारा जवाब, कहा – ‘हर कोई आपके शब्दों के लायक नहीं है’

KNEWS DESK –  टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हिना खान इन दिनों अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपने फैंस को बताया था कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है, जिसके बाद से उनके चाहने वाले लगातार उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। लेकिन अब मॉडल और एक्ट्रेस रोज़लिन खान ने हिना की मेडिकल रिपोर्ट्स को लेकर ऐसा दावा किया है, जिससे सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है।

क्या है रोज़लिन खान का दावा?

रोज़लिन खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिना खान की मेडिकल रिपोर्ट्स साझा करते हुए कहा कि हिना को स्टेज 3 नहीं बल्कि स्टेज 2 ब्रेस्ट कैंसर है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अगर हिना को स्टेज 3 कैंसर था, तो वह इतनी जल्दी कैसे ठीक हो गईं? रोज़लिन ने हिना की हाल ही में की गई स्कूबा डाइविंग का भी जिक्र करते हुए कहा, अगर किसी को स्टेज 3 कैंसर हो और उसकी सर्जरी हुई हो, तो वह इतनी जल्दी स्कूबा डाइविंग कैसे कर सकता है? रोज़लिन के इन दावों के बाद फैंस हैरान हैं और कई लोग इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Hina Khan

हिना खान ने दिया इशारों-इशारों में जवाब

हालांकि, हिना खान ने अब तक रोज़लिन के इन दावों पर सीधा कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ऐसा पोस्ट साझा किया है, जिससे लोग मान रहे हैं कि यह रोज़लिन के लिए एक तंज है। हिना ने अपनी स्टोरी में एक प्रेरणादायक संदेश साझा करते हुए लिखा, कभी-कभी, खामोशी गोल्डन होती है। हर स्थिति में आपके शब्दों की आवश्यकता नहीं होती और हर कोई आपके शब्दों के लायक नहीं होता। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, सबसे बड़ा लाइफ लेसन, और यूनिवर्स भी मुझसे सहमत है। हिना के इस पोस्ट के बाद फैंस का मानना है कि उन्होंने बिना नाम लिए ही रोज़लिन के दावों पर प्रतिक्रिया दे दी है।

फैंस ने हिना का किया सपोर्ट

सोशल मीडिया पर हिना खान के फैंस उनके समर्थन में उतर आए हैं। कई लोग रोज़लिन पर नाराजगी जताते हुए कह रहे हैं कि किसी की बीमारी को इस तरह पब्लिकली सवालों के घेरे में लाना सही नहीं है। एक फैन ने लिखा, कोई इंसान बीमार हो और उससे लड़ रहा हो, तो उसे सपोर्ट करना चाहिए, न कि उसकी रिपोर्ट्स पर सवाल उठाना। दूसरे फैन ने कहा, अगर हिना खुश रहना चाहती हैं और ज़िंदगी जीना चाहती हैं, तो इसमें गलत क्या है? हालांकि, कुछ लोग रोज़लिन के सवालों को भी जायज ठहरा रहे हैं और हिना खान से इस पर खुलकर जवाब देने की मांग कर रहे हैं।