KNEWS DESK – मशहूर सिंगर से एक्टर बने गुरु रंधावा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन हाल ही में शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। यह घटना तब हुई जब वे एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे और अचानक घायल हो गए। इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस चिंता में पड़ गए हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
अस्पताल से शेयर की तस्वीर
गुरु रंधावा ने खुद अपनी हेल्थ अपडेट इंस्टाग्राम के जरिए दी। उन्होंने अस्पताल के बिस्तर से एक फोटो शेयर की, जिसमें वे सर्वाइकल कॉलर पहने नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर भी चोट के निशान दिख रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है। ‘शौंकी सरदार’ फिल्म के सेट से एक याद। बहुत मुश्किल काम है एक्शन करना, लेकिन अपने दर्शकों के लिए खूब मेहनत करूंगा। गुरु के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
अनुपम खेर और मीका सिंह ने बढ़ाया हौसला
गुरु रंधावा के इस पोस्ट पर कई बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के सितारों ने कमेंट कर उनकी हिम्मत बढ़ाई। अनुपम खेर ने लिखा, तुम सबसे बेहतर हो। जल्दी स्वस्थ हो! मीका सिंह ने कमेंट किया, जल्दी ठीक हो जाओ भाई! मृणाल ठाकुर ने लिखा, व्हाट?! और साथ में शॉकिंग इमोजी शेयर की। फैंस भी लगातार कमेंट कर रहे हैं और गुरु के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
‘शौंकी सरदार’ अगले साल होगी रिलीज
गुरु रंधावा की डेब्यू फिल्म ‘शौंकी सरदार’ अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में उनके साथ निमरत अहलूवालिया नजर आएंगी। यह फिल्म प्यार, वफादारी और संस्कृति पर आधारित एक खूबसूरत कहानी पेश करेगी। इस फिल्म को गुरु रंधावा की प्रोडक्शन कंपनी 751 फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है, जबकि निर्देशन की कमान धीरज रतन ने संभाली है| गुरु रंधावा का यह एक्सीडेंट फिल्म के सेट पर हुआ, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि उनका हौसला मजबूत है और वे अपने फैंस को बेहतरीन सिनेमा देने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखेंगे।