राज्यसभा में विदेशमंत्री ने ऑपरेशन गंगा की दी जानकारी, बताया- लगभग 22,500 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित लाया गया भारत

रूस और यूक्रेन के बीच जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है, इस बीच यूक्रेन से भारतियों को वापस लाने का काम लगातार जारी है। आज राज्यसभा में भारतीयों को सुरक्षित निकाले जाने के मुद्दों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपना बयान दिया.

एस जयशंकर ने कहा कि, गंभीर संघर्ष से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद हमने सुनिश्चित किया कि लगभग 22,500 भारतीय नागरिक सुरक्षित भारत लौट पाएं. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर हमने ऑपरेशन गंगा की शुरुआत की, जो इस संघर्ष की स्थिति के दौरान चलाए गए सबसे कठिन अभियानों में से एक था.’

राज्यसभा में बोलें विदेश मंत्री-

विदेश मंत्री ने राज्यसभा में बताया, ‘ऑपरेशन गंगा के तहत 90 फ्लाइट्स का संचालन किया गया है. जिनमें से 76 नागरिक उड़ानें थीं और 14 IAF उड़ानें थीं. निकासी उड़ानें रोमानिया, पोलैंड, हंगरी और स्लोवाकिया से थीं. भारतीय वायुसेना ने भी इस अभियान में मदद की. यही नहीं, कई प्राइवेट एयरलाइनों ने भी उत्साहपूर्वक इसमें हिस्सा लिया.’

20 हजार भारतीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया था- विदेशमंत्री

उन्होंने सदन को बताया कि, यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने जनवरी से ही भारतीय नागरिकों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया था, जिसमें 20 हजार भारतीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से ज्यादातर मेडिकल की पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्र थे। दूतावास ने 15 फरवरी को एक एडवाइजरी जारी की थी जिसमें सलाह दी गई थी कि जिनका भी यूक्रेन में रुकना जरूरी न हो वो देश छोड़ दें.’

 

About Post Author